Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsSAIL Goa Distributes Blankets to Needy Villagers Under CSR Initiative

सेल गुवा ओर माइंस सीएसआर पहल के तहत सारंडा के दो गांव में किया कंबल वितरण

18 जनवरी को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, गुवा द्वारा नुईया गांव और हिरजीहाटिंग गांव में 70-70 कंबल जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच वितरित किए गए। यह कंबल वितरण अभियान 18 सीएसआर गांवों में चलाया जा रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSat, 18 Jan 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on

गुवा । 18 जनवरी को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, गुवा ओर माइंस की ओर से मुख्य महाप्रबंधक (माइंस) कमल भास्कर के मार्गदर्शन और उप महाप्रबंधक (सीएसआर) अनिल कुमार तथा नुईया गांव के के मुंडा दुरसु चाम्पिया एवं गुवा पूर्वी पंचायत समिति सदस्य भादो टोप्पो की देखरेख में सीएसआर योजना के अंतर्गत नुईया गांव एवं गुवा के हिरजीहाटिंग गांव में 70-70 ब्लैंकेट वृद्ध एवं जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच वितरित किए गए। ग्रामीणों को राहत देने के उद्देश्य से निरंतर कंबल वितरण किया जा रहा है। सेल गुवा प्रबंधन ने गुवा खदान के आसपास स्थित 18 सीएसआर गांवों में कंबल वितरण अभियान की शुरुआत की है। इससे पहले घाटकुड़ी, गंगदा एवं लिपुंगा, जोजोगुटु और राजाबेड़ा, रोवाम, दुईया व लेम्ब्रे गांव के ग्रामीणों के बीच कंबल वितरित किए गए। जोजोगुटु और छोटानागरा गांवों की महिला टीमों के बीच मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य भादो टोप्पो ने कहा कि सेल गुवा प्रबंधन सीएसआर के तहत सारंडा क्षेत्र के 18 गांवों में निरंतर विकास योजनाएं चला रही है, जिसमें कंबल वितरण, खेल-कूद, सांस्कृतिक गतिविधियां, निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं आदि शामिल हैं। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण व मुंडा उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें