Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsRobbery at Customer Service Center in Noamundi Two Armed Assailants Escape with Cash and Documents

नोवामुंडी सीएसपी केन्द्र में 15 हजार की लूट

नोवामुंडी में एक ग्राहक सेवा केंद्र पर दो अज्ञात बदमाशों ने देसी कट्टा दिखाकर शेखर साव से लगभग 15 हजार रुपये और कुछ कागजात लूट लिए। बदमाश स्पेलेंडर बाइक पर आए थे और घटना के बाद फरार हो गए। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाFri, 14 Feb 2025 11:49 AM
share Share
Follow Us on
नोवामुंडी सीएसपी केन्द्र में 15 हजार की लूट

नोवामुंडी संग्राम साई स्थित मुख्य सड़क में खुले शेखर साव के ग्राहक सेवा केन्द्र से दो अज्ञात बदमाशों ने देसी कट्टा का भय दिखाकर लगभग 15 हजार रुपये और कागजात ले कर फरार हो गए।दोनों अपराधकर्मी स्पेलेंडर बाइक से आये थे और चेहरे में कपड़ा लपेटे हुए थे।घटना शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे की है।सीएसपी सेन्टर मालिक शेखर साव 2.5लाख रुपये घर से लाकर लेनदेन कर रहा था।इस बीच उसने 4 हजार रुपये एक ग्राहक को दिया था।इस दरम्यान उसने पैसों को दराज में रख दिया था और कुछ पैसे और कागजात बैग में थे।इस दौरान दो अपराधी आकर रिवाल्वर का भय दिखाकर बैग मांगने लगे।इस पर शेखर साव ने उन्हें बैग थमा दिया और वे बाजार की ओर फरार हो गए।मामले में नोवामुंडी पुलिस ने पहुंचकर जानकारी ली और आसपास के सभी सड़क मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दी गई है।इसके साथ आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें