नोवामुंडी सीएसपी केन्द्र में 15 हजार की लूट
नोवामुंडी में एक ग्राहक सेवा केंद्र पर दो अज्ञात बदमाशों ने देसी कट्टा दिखाकर शेखर साव से लगभग 15 हजार रुपये और कुछ कागजात लूट लिए। बदमाश स्पेलेंडर बाइक पर आए थे और घटना के बाद फरार हो गए। पुलिस ने...
नोवामुंडी संग्राम साई स्थित मुख्य सड़क में खुले शेखर साव के ग्राहक सेवा केन्द्र से दो अज्ञात बदमाशों ने देसी कट्टा का भय दिखाकर लगभग 15 हजार रुपये और कागजात ले कर फरार हो गए।दोनों अपराधकर्मी स्पेलेंडर बाइक से आये थे और चेहरे में कपड़ा लपेटे हुए थे।घटना शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे की है।सीएसपी सेन्टर मालिक शेखर साव 2.5लाख रुपये घर से लाकर लेनदेन कर रहा था।इस बीच उसने 4 हजार रुपये एक ग्राहक को दिया था।इस दरम्यान उसने पैसों को दराज में रख दिया था और कुछ पैसे और कागजात बैग में थे।इस दौरान दो अपराधी आकर रिवाल्वर का भय दिखाकर बैग मांगने लगे।इस पर शेखर साव ने उन्हें बैग थमा दिया और वे बाजार की ओर फरार हो गए।मामले में नोवामुंडी पुलिस ने पहुंचकर जानकारी ली और आसपास के सभी सड़क मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दी गई है।इसके साथ आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।