नोवामुंडी में शान से दी गई तिरंगे को सलामी
नोवामुंडी में 76 वीं गणतंत्र दिवस पर सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में तिरंगे को सलामी दी गई। प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा, थाना प्रभारी सिद्दांत, और अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर...
नोवामुंडी, संवाददाता। नोवामुंडी में 76 वीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी दफ्तर से लेकर गैर सरकारी व शिक्षण संस्थानों में तिरंगे को सलामी दी गई। प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा, स्थानीय थाने में थाना प्रभारी सिद्दांत, इंस्पेक्टर कार्यालय में इंस्पेक्टर बासुदेव मुंडा, महिला थाने में महिला थाना प्रभारी विनिता कुमारी, वन विभाग कार्यालय में रेंजर जितेंद्र प्रसाद सिंह ने तिरंगे को सलामी दी। टाटा स्टील महाप्रबंधक कार्यालय में टाटा स्टील ओएमक्यू डिविजन के जेनरल मैनेजर अतुल भटनागर, नोवामुंडी माइंस मजदूर यूनियन कार्यालय में महासचिव संजय कुमार दास, पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुनील सिंह, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में टाटा स्टील इक्यूपमेंट हेड एजे जॉर्ज, टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल में टाटा स्टील एचआर वीपी संजय कुमार सतपति, सेंट मेरिज स्कूल में टाटा स्टील नोवामुंडी चीफ डी विजेंद्रन, पीएबीएम हाई स्कूल में टाटा स्टील लॉजिस्टिक हेड बिजेन विश्वास के अलावा असंगठित कामगार कांग्रेस यूनियन कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार पांडे व नोवामुंडी कॉलेज में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर प्राचार्य डा मनोजीत विश्वास,हेड एडमिनिस्ट्रेशन गौतम चक्रवर्ती ,शिक्षाविद निसार अहमद,परमजीत सिंह,झामुमो नेता इजहार राही समेत शिक्षक व छात्र मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।