Hindi Newsझारखंड न्यूज़चाईबासाRangoli and Diya Decoration Competition Held at Jagannathpur School

सरस्वती शिशु मंदिर में रंगोली व दीप सजाओ प्रतियोगिता आयोजित

जगन्नाथपुर के पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रंगोली और दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। 72 छात्रों ने भाग लिया। रंगोली में रीमा कुमारी, पल्लवी प्रधान और दीप सज्जा में आस्था कुमारी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाWed, 30 Oct 2024 02:05 AM
share Share

जगन्नाथपुर। मंगलवार को पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जगन्नाथपुर में रंगोली एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य काशीनाथ तिवारी ने बताया कि वर्तमान समय में छात्र-छात्राओं का ऐसी शिक्षा देनी चाहिए, जिसमें बच्चों पढ़ लिखकर रोजगार सृजन स्वयं कर सके। विद्यालय के जयंती प्रमुख तनुजा परियां,कांति लता गोप व टीम की देख-रेख में कार्यक्रम का संचालन हुआ। प्रतियोगिता में कुल 72 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रीमा कुमारी, पल्लवी प्रधान, बिक्रम एवं सौरव गोप को मिला। द्वितीय स्थान रेश्मि, शालिनी, तेजस एवं बिशू को मिला। दीप सज्जा में प्रथम स्थान आस्था कुमारी नायक, द्वितीय स्थान श्रेया सिंह ने प्राप्त किया। मौके पर शारदा कुमारी, मंजू सिंह, देज़ी सिंकु, चन्द्रवती कुमारी, मोनी नाग, शिला, तेजी रानी चतर, सुबोध गुप्ता, बितेश यादव, मनोज, तुलसी समेत कई लोग थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें