नोवामुंडी पहुंची निगरानी की टीम, सीओ के कार्यालय और आवास मे चल रही छापेमारी
नोवामुंडी के अंचलाधिकारी मनोज कुमार के कार्यालय और आवास पर निगरानी विभाग ने छापा मारा। टीम ने जरूरी फाइलों की जांच के लिए दोनों जगहों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई से अंचल विभाग में हड़कंप मच गया है।...
नोवामुंडी। नोवामुंडी के अंचलाधिकारी मनोज कुमार के कार्यालय एवं टाटा स्टील स्थित आवास में निगरानी विभाग का छापा पड़ा।निगरानी की टीम दो अलग अलग जगहों में जाकर जरूरी फ़ाइल जांच करने लगे।सुबह को सीओ मनोज कुमार के आवास पर निगरानी विभाग की टीम ने अचानक उनके आवास एव कार्यालय पहुंच कर छापेमारी शुरू की। इसके बाद से पूरे अंचल विभाग में हड़कंप मच गया है। निगरानी टीम ने बताया कि रांची के मामले में टीम छापेमारी कर रही है।इसके साथ ही रांची,हजारीबाग समेत अन्य जगहों में एक साथ छापामारी की जा रही है।इसके साथ ही दोनों जगहो पर पुलिस बल तैनात कर दिए गए है। निगरानी विभाग के अधिकारी ने मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया है और घर के अंदर छापेमारी की जा रही है।मालूम हो सीओ मनोज कुमार रांची जिले के साहेबगंज के बड़गई अंचल कार्यालय में सीओ के पद पर पदस्थापित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।