जगन्नाथपुर विधानसभा बचाओ अभियान समिति ने धरना प्रदर्शन कर मांगा कोड़ा दंपति से 24 वर्ष का हिसाब
नोवामुंडी प्रखंड में जगन्नाथपुर विधानसभा बचाओ अभियान समिति के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया गया। पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पारंपरिक हथियारों के साथ जुलूस निकाला।...
नोवामुंडी।नोवामुंडी प्रखंड सह अंचल कार्यालय प्रांगण में सोमवार को जगन्नाथपुर विधान सभा बचाओ अभियान समिति के बैनर तले धरना प्रदर्शन आयोजित की गई।पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण परंपरागत हथियार के साथ जुलूस की शक्ल में नोवामुंडी डीवीसी चौक स्थित आदिवासी एशोसिएशन भवन प्रांगण से निकलकर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में तब्दील हो गया।जुलूस में शामिल लोग टीना बजाओ,कोड़ा दंपति हटाओ अभियान के तहत जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से 24 सालों का हिसाब की मांग करते हुए पूर्व सिंहभूम सिंहभूम सांसद व विधायक निधि द्वारा किये गये योजनाओं का जांच करना होगा,डीएमएफटी फंड योजनाओं की उच्च स्तरीय जांच करना होगा,विधानसभा क्षेत्र का पेयजल घोटाला को जांच की मांग कर रहे थे।अपने संबोधन में पूर्व विधायक सह जगन्नाथपुर विधानसभा बचाओ अभियान समिति प्रमुख मंगल सिंह बोबोंगा ने कहा कि कोड़ा परिवार ने इस विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र में 24 वर्षों तक शासन किया,परंतु आज भी क्षेत्र की ग्रामीण जनता अशिक्षा, पलायनवाद, बेरोजगारी,शुद्ध पेयजल की कमी,सड़कों की दुर्व्यवस्था,आवागमन की सुविधा की कमी से झेल रहे हैं। नोवामुंडी प्रखंड के पदापहाड़ जामकुंडिया डाउन लाइन पर 21.42 एकड़ रैयत जमीन पर बाइपास रेलवे लाइन बिछाने जा रही है।बाइपास रेलवे लाइन बिछने से 190 रैयतों की जमीन जाएगी।बताया कि रैयतों के लिये जान देंगे मगर जमीन कभी नहीं देंगे।इसके पहले रेलवे को ग्रामसभा से होकर गुजरना पड़ेगा।इतने सारे जमीन जाने से निर्धन तबके के किसानों की भविष्य की पीढ़ी के लिये जमीन का टुकड़ा बचा पाना मुश्किल हो जायेगा।उन्होंने भाजपा की मोदी सरकार की आलोचना करते बताया कि पश्चिमी सिंहभूम जिले की नोवामुंडी प्रखंड क्षेत्र से सबसे अधिक राजस्व केंद्र व राज्य सरकार की खाते में जाती है।फिर भी यहां के लोगों को एक अच्छी सवारी गाड़ी तक नसीब नहीं है। बताया कि झामुमो की तरह झारखंड में भाजपा लोकलुभावन वादे के बल पर चुनाव जीतना चाहती है और प्राकृतिक संसाधनों को अडानी और अंबानी के हाथों बेच देने का इरादा रखती है। कार्यक्रम में समिति सदस्य मंजीत कोड़ा,सन्नी सिंकु,जया रानी पाड़ेया,अमृत माझी,राजू लागुरी,सीताराम लागुरी,गोमा सुरेन,कांडे बालमुचु ने भी विचार साझा किया।मंच का संचालन समिति संयोजक राकेश राउत व अशोक पान ने किया।धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम खत्म होने के बाद विभिन्न मुद्दे को लेकर सीओ सह प्रभारी बीडीओ के माध्यम से उपायुक्त के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर गौतम मिंज,फिरोज अहमद,सन्यासी रवि राम,लक्ष्मी नारायण लागुरी,राजेन्द्र बालमुचु,मनोज लागुरी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।