गुवा : हथनाबुरु पोंगा मार्ग से पुलिस ने पेड़ व नक्सली बैनर हटाया, मतदाता मतदान के लिए बूथों के लिए हुए रवाना
गुवा में जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र-54 में मतदान से पहले नक्सलियों द्वारा सड़क पर गिराए गए पेड़ों और बैनरों को पुलिस ने हटाया। इसके बाद मतदाता सोनापी बूथ पर मतदान के लिए पहुंचे। सुरक्षा बलों ने सभी...
गुवा। सारंडा के हतनाबुरु- पोंगा मार्ग से गिरे पेड़, बैनर-पोस्टर को पुलिस ने हटाया। जिसके बाद भारी तादात में मतदाता मतदान हेतु सोनापी बूथ पर रवाना हुये। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया की जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र-54 (अ०ज०जा०) के छोटानागरा थानान्तर्गत आज सुबह मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होने के पूर्व यह सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भा०क०पा० (माओवादी) के नक्सलियों द्वारा ग्राम हाथनाबुरू से ग्राम दिकुपोंगा जाने वाली सड़क पर पेड़ काटकर आवागमन अवरूद्ध किया गया है एवं नक्सली पोस्टर / बैनर लगाकर विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का उल्लेख किया गया है। उक्त सूचना प्राप्ति के उपरांत क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सुरक्षा बलों को सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया, जिसके उपरांत सुरक्षा बलों ने बम निरोधक दस्ता का उपयोग करते हुए विधिवत् जॉचोपरांत एवं पूर्ण एस०ओ०पी० का पालन करते हुए उक्त मार्ग क्षेत्र में गिराये गये पेड़ को एवं अन्य जो बाधक तत्व थे, उसको भी वहाँ से हटाकर मार्ग को आवागमन हेतु चालू कराया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त क्षेत्र में जगन्नाथपुर विधानसभा मतदान केन्द्र संख्या 24 एवं 25 प्राथमिकी विद्यालय, सोनापी में मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।