सारंडा वन क्षेत्र में स्थित बोंगा मांडा स्थल पर मकर संक्रांति के अवसर पर दो दिवसीय मेला आयोजित
गुवा के सारंडा क्षेत्र में बोंगा मांडा पत्थर पर मकर संक्रांति के मौके पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रभु श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की पूजा की। पर्व के दौरान प्रसाद बांटे...
गुवा । सारंडा के गंगदा पंचायत क्षेत्र में स्थित इस पवित्र स्थल पर बोंगा मांडा पत्थर, जहां लाल रंग के पदचिह्न हैं, श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की पूजा-अर्चना की। मकर संक्रांति के इस पावन अवसर पर महावीर हनुमान जी का श्रीराम ध्वज ऊंचे पहाड़ और चट्टानों पर स्थापित किया गया, जिसमें पहाड़ी चढ़ाई में डेढ़ घंटे का समय लगा। बोंगा मांडा के पवित्र पदचिह्न पर श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाया और अपने परिवार की सुख-शांति और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस मेले में गुवा, ठाकुरा, रोवाम, घाटकुरी, गंगदा समेत दूर-दराज के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। पुजारी रोया तुमुई, उनातू जोगी तुमुई, सोमा सुरीन, सागर तुमुई और जेना सुरीन ने पूजा आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मकर संक्रांति के इस पवित्र उत्सव पर गंगा सिद्धू ने बोंगा मांडा स्थल पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद में गुड़, चूड़ा और अलीशा पिटा (पारंपरिक व्यंजन) बांटे, जिससे ग्रामीणों के बीच उत्साह और उल्लास का माहौल रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।