राज्य की टीम पहुंची, तीन प्रखंडों में पीएम आवास योजना का सत्यापन
पंचायत सचिवालय स्वयं सेवकों (वोलेंटियर) द्वारा परिवारिक सर्वेक्षण कार्य के दौरान किये गये प्रधानमंत्री आवास योजना के योग्य और अयोग्य लाभुकों की भौतिक स्थितियों का जायजा लेने के लिए राज्य सचिवालय स्तर...
पंचायत सचिवालय स्वयं सेवकों (वोलेंटियर) द्वारा परिवारिक सर्वेक्षण कार्य के दौरान किये गये प्रधानमंत्री आवास योजना के योग्य और अयोग्य लाभुकों की भौतिक स्थितियों का जायजा लेने के लिए राज्य सचिवालय स्तर के पांच सदस्यीय टीम ने पश्चिमी सिंहभूम जिला के तीन प्रखण्ड के चयनित पंचायतों में जाकर सत्यापन का कार्य किया। सत्यापन टीम जगन्नाथपुर प्रखण्ड, हाटगम्हरिया, तथा नोवामुण्डी प्रखण्ड नें भौतिक व स्थल सत्यापन का कार्य सचिवालय संयुक्त सचिव यतेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में किया। जानकारी हो कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर झारखण्ड सरकार काफी गम्भीर है। साथ ही योग्य लाभुकों को इस योजना का लाभ मिले इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री ने सचिवालय स्तर की टीम गठित किया। प्रधानमंत्री आवास योजना की सत्यापन कार्य के लिए गठित टीम ने संबंधित पंचायत के लाभुक के पास पहुंचकर स्थितियों को जाना। टीम ने दो दिवसीय सत्यापन का कार्य किया। सत्यापन के दौरान टीम ने जिला और प्रखण्ड से प्राप्त सर्वेक्षण सूची का मिलान कर सीधे सूचीबद्ध लोग तक गये। इस दौरान कच्चा व पक्का मकान, एकल व संयुक्त परिवार की स्थित, भूमीहीन, आवासहीन व्यक्ति की स्थिति आदि की बारिकी से जानकारी ली।जगन्नाथपुर प्रखण्ड के जगन्नाथपुर पंचायत में 162, तोडांगहातु पंचायत में 425 तथा मोंगरा पंचायत में 103 सूचीबद्ध योग्य व अयोग्य लाभूक के यहां जाकर सत्यापन कार्य किया गया। वही हाटगम्हरिया के जयपुर पंचायत तथा नोवामुण्डी के कोटगङ पंचायत क्षेत्र में भी सत्यापन का कार्य किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।