नोवामुंडी कॉलेज के छात्रों ने की छठ घाट की सफाई
नोवामुंडी कॉलेज के एनएसएस इकाई ने छठ व्रत के लिए उड़िया तालाब परिसर में सफाई अभियान चलाया। 42 सदस्यीय टीम ने विभिन्न संगठनों के सहयोग से सफाई की। प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास ने छात्रों को स्वच्छता के...
नोवामुंडी, संवाददाता। नोवामुंडी में आस्था का महापर्व पवित्र छठ व्रत को लेकर मंगलवार को नोवामुंडी कॉलेज के एनएसएस इकाई के बैनर तले 42 सदस्यीय टीम लखनसाई स्थित उड़िया तालाब परिसर में चल रहे सफाई अभियान में शामिल हुए। इस सफाई अभियान में विभिन्न सामाजिक संगठन, नोवामुंडी बाजार समिति एवं टाटा स्टील नोवामुंडी द्वारा भेजे गए मजदूरों ने भी भाग लिया। छठ घाट सफाई अभियान में प्रस्थान के पूर्व कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास ने छात्रों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि साफ-सफाई से लोगों में आत्मविश्वास बढ़ता है। कार्यस्थल पर पहुंचे शिक्षकों और छात्र- छात्राओं ने हाथों में कुदाल व झाड़ू लेकर झाड़ियों और तालाब के किनारे जमे घास की सफाई की। इस अवसर पर कार्यस्थल पर छात्रों के साथ एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ। मुकेश कुमार सिंह एवं सहयोगी के रूप मे कॉलेज के सहायक शिक्षक नरेश कुमार पान उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।