गुवा : नौ कुंवारी कन्याओं का पूजन कर कराया गया भोजन
गुवा के योगनगर में नवरात्रि के अवसर पर नौ कन्याओं का पूजन किया गया। श्री श्री बसंती दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य अजीत कुमार श्रीवास्तव ने मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। बाद में कन्याओं को भोजन कराया...

गुवा, संवाददाता। गुवा के योगनगर में नवरात्रि पर नौ कन्याओं का किया गया पूजन। इस दौरान योग नगर स्थित श्री श्री बसंती दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य अजीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा नवरात्रि विशेष पर मंदिर में पूजा अर्चना कर नौ कुंवारी कन्याओं का पूजन किया गया तथा उन्हें श्री श्री बसंती मां दुर्गा के नौ रूपों में की गई पूजा अर्चना। पूजन के बाद कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया गया। उसके बाद महा भोग प्रसाद का वितरण किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालु दुर्गा मंडप में आकर भोग ग्रहण किया। इस दौरान मंदिर कमेटी की ओर से रविवार देर रात को बच्चों का बूगी वूगी डांस का आयोजन आयोजन भी किया जाएगा। इस दौरान श्री श्री बसंती मां दुर्गा पंडाल के पुजारी ने कहा कि ऐसा मान्यता है कि माता रानी की पूजा कर मां दुर्गा से जो भी मन्नते मांगी जाती है वह पूरी हो जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।