Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsNational Road Safety Awareness Campaign Launched in Noamundi

नोवामुंडी में चला राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

नोवामुंडी में लार्सन एंड टूब्रो और माइनिंग मशीनरी द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। एसआई प्रतिमा कुमारी ने हेलमेट के बिना बाइक चला रहे लोगों को रोककर उन्हें गुलाब फूल और यातायात नियमों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSun, 2 Feb 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
नोवामुंडी में चला राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

नोवामुंडी, संवाददाता। लार्सन एंड टूब्रो(एलएनटी) कंट्रेक्शन कंपनी व माइनिंग मशीनरी ने मिलकर शनिवार को संयुक्त रूप में नोवामुंडी डीवीसी चौक पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। जागरूकता अभियान को आम लोगों से जुड़ाव बनाने के लिये नोवामुंडी थाने की एसआई प्रतिमा कुमारी भी दल-बल के साथ चौक पर पहुंची हुई थी। कार्यक्रम के दौरान हेलमेट के बिना बाइक चला रहे लोगों को रोककर गुलाब फूल व यातायत नियम से संबंधित कॉपी देकर उन्हें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर उन्हें सतर्क रहने के लिये प्रेरित किया गया। टाटा स्टील सिक्युरिटी विभाग के सिनियर मैनेजर कस्तूब सिंह के मौजूदगी में बताया गया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह हरेक साल 11 से 17 जनवरी के बीच मनाया जाता है।यह सप्ताह सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिये मनाया जाता है। अभियान में वी राजेश, हिमांशु शेखर प्रधान,विश्वम्बर प्रधान ने भी विचार साझा किया।मौके पर अमित पाल,अंकित कुमार,निखिल कुमार,राजेन पाल,सौरव गुप्ता,शशि कुमारी,कौस्तव दास,बृजेश कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें