Hindi Newsझारखंड न्यूज़चाईबासाmountaineer of noamundi college deapart for lahaul Spiti,

नोवामुंडी कॉलेज के पर्वतरोही विद्यार्थियों का दल रवाना, विधायक ने बढ़ाया हौसला

नोवामुंडी महाविद्यालय के 4 छात्र-छात्राएं शुक्रवार को 20 सदस्यीय टीम के साथ हिमाचल प्रदेश की लाहौल स्पीति पर फतह करने रवाना हुए। महाविद्यालय से पर्वतारोहण के लिए चयनित विद्यार्थीयों में अनंतो कुमार...

हिन्दुस्तान टीम चाईबासाFri, 4 Aug 2017 08:45 PM
share Share

नोवामुंडी महाविद्यालय के 4 छात्र-छात्राएं शुक्रवार को 20 सदस्यीय टीम के साथ हिमाचल प्रदेश की लाहौल स्पीति पर फतह करने रवाना हुए। महाविद्यालय से पर्वतारोहण के लिए चयनित विद्यार्थीयों में अनंतो कुमार प्रधान (आईएससी द्वितीय वर्ष), मनीष हेम्ब्रम (आईकॉम द्वितीय वर्ष), मनीषा कुमारी(आईएससी द्वितीय वर्ष) एवं सीमा कुमारी गोप (आईए द्वितीय वर्ष) शामिल हैं। टीम की अगुवाई एवेरेस्ट पर फतह करने वाली प्रथम महिला पर्वतारोही बचेंद्री पाल कर रही हैं। यह पर्वतारोहण अभियान समुद्र तल से 19,600 फीट की ऊंचाई पर अवस्थित हिमाचल प्रदेश से शुरू होगा। टीम में टीसएएफ के संदीप तोलिय, निदेशक प्रेमलता अग्रवाल, सहायक सदस्य रंदेव रावत जैसी बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। यह पर्वतारोहण कार्यक्रम पूरा करने में टाटा स्टील के टीएसआरडीएस के गाडलेवाल और यशवंत का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए महाविद्यालय के शासी निकाय की अध्यक्ष व विधायक गीता कोड़ा ने कहा कि अदम्य राहों पर ही विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं। इस मौके पर महाविद्यालय के सचिव पांडु सुरेन, प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास, नेसार अहमद, महाविद्यालय की एनएसएस इकाई की टीम सहित सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें