केवी मेघाहातुबुरु के विद्यार्थियों ने सीखा चुनाव कराने का तरीका
गुवा में केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु के 9वीं और 10वीं के छात्रों को चुनाव संबंधित कार्यों का मॉक ड्रिल कराया गया। प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि यह शिक्षा का हिस्सा है, जिसमें छात्रों को...
गुवा। केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु की 9वीं और 10वीं के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक उद्देश्य के लिए प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार के नेतृत्व में चुनाव संबंधित कार्यों का बेहतर मॉक ड्रिल कराया गया। प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि चुनाव संबंधित शिक्षा बच्चों के पाठ्यक्रम का हिस्सा है। इसके तहत बच्चों को चुनाव कैसे कराया जाता है, उसे मॉक और एक्ट कर बताया गया। इस दौरान बच्चों ने जाना कि पोलिंग-एक, दो और तीन पदाधिकारी, पोलिंग एजेंट आदि का क्या कार्य होता है। विद्यार्थियों को बताया गया कि मतदान कैसे होता है, ईवीएम व वीवीपैट की क्या भूमिका होती है।
उल्लेखनीय है कि 13 नवम्बर को मतदान है। चुनाव आयोग, जिला पुलिस-प्रशासन व अन्य संस्थाएं सभी को अधिक से अधिक निष्पक्ष होकर मतदान करने के लिए जागरुक किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।