Hindi Newsझारखंड न्यूज़चाईबासाmla meenka sardar and geeta kora also join in governor's programme.

राज्यपाल के समारोह में विधायक गीता कोड़ा व मेनका सरदार भी हुईं शामिल

जगन्नाथपुर विधायक गीता कोड़ा ने कहा कि समाज सेक्कोर खेल को पूरी तरह से भुला चुका था। टाटा स्टील ने पूर्वजों के इस खेल को समाज के सामने रखकर याद दिलाने का काम किया है। कंपनी ने जिस तरह से पुराने खेलों...

हिन्दुस्तान टीम चैलबासाTue, 13 June 2017 07:50 PM
share Share

जगन्नाथपुर विधायक गीता कोड़ा ने कहा कि समाज सेक्कोर खेल को पूरी तरह से भुला चुका था। टाटा स्टील ने पूर्वजों के इस खेल को समाज के सामने रखकर याद दिलाने का काम किया है। कंपनी ने जिस तरह से पुराने खेलों को समाज के सामने रखा है, उसी तरह प्राइवेट सेक्टर में बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराकर समस्या का समाधान कर सकती है। वे प. सिंहभूम के नोवामुंडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में टाटा स्टील की ओर से आयोजित सेक्कोर प्रतियोगिता के फाइनल समारोह को संबोधित कर रही थीं।बेरोजगारों को भी प्रशिक्षित करे कंपनी : पोटका विधायक मेनका सरदार ने कहा कंपनी ने पुराने विलुप्त हो रहे सेक्कोर खेल को पुनर्जीवित कर समाज को आईना दिखाया है। यदि कंपनी क्षेत्र में बढ़ते बेरोजगारों को प्रशिक्षित कर सामाजिक दायित्व की पूर्ति कर रोजगार दिलाए तो और भी बेहतर होगा। सेक्कोर खेल को आगे ले जाने के लिए कंपनी कर रही काम : टाटा स्टील के महाप्रबंधक पंकज सतीजा ने कहा कि सेक्कोर खेल के प्रति जनजातीय युवा पीढ़ी में काफी उत्साह है। इसे आगे ले जाने के लिए कंपनी व्यापक तौर पर काम कर रही है। ट्राइबल कल्चरल सोसाइटी की उर्मिला एक्का ने कहा भविष्य में समाज के लिए सेक्कोर खेल मील का पत्थर साबित होगा। समाज के लोगों से इलेक्ट्रॉनिक व मोबाइल की दुनिया से बहार निकलकर 'आबुआ ओते ओडो हासा' पर आने का आह्वान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें