Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsMemorable Alumni Meet at Karoo Riverbank Guwahati 2017 Batch Reunites

एसएन उच्च विद्यालय एल्युमनी मीट बनी यादगार

गुवा के कारो नदी तट पर एस एन उच्च विद्यालय के 2017 बैच के छात्रों की एलुमनी मीट हुई। इस आयोजन ने पुरानी यादों को ताजा किया और मित्रता के महत्व को उजागर किया। सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ, सभी ने मिलकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSat, 4 Jan 2025 02:58 PM
share Share
Follow Us on

गुवा के कारो नदी तट पर एस एन उच्च विद्यालय, गुवा के वर्ष 2017 बैच के छात्रों की एलुमनी मीट एक यादगार अवसर बन गई। यह मिलन उन बच्चों का था, जिन्होंने पांच साल पहले साथ में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की थी। उनकी इस पहल ने न केवल पुरानी यादों को ताजा किया, बल्कि मित्रता और जुड़ाव के महत्व को भी उजागर किया। इस एलुमनी मीट का आयोजन बेहद सजीव और उत्साहपूर्ण था। जैसे ही पुराने सहपाठी एक-दूसरे से मिले, चेहरे पर मुस्कान और आँखों में उत्साह झलकने लगा। वर्षों बाद मिलकर उन्होंने अपनी पुरानी बातें याद कीं- स्कूल के दिन, कक्षाओं की शरारतें, शिक्षकों की डांट, और परीक्षा के तनाव। ये सभी बातें एक बार फिर उनकी यादों में जीवंत हो गईं। ठाकुरा गांव के समीप कारो नदी के शांत और सुरम्य तट पर इस आयोजन की योजना बनाई गई थी, जो एक आदर्श स्थल साबित हुआ। हर कोई प्राकृतिक सौंदर्य और वातावरण का आनंद ले रहा था। इस आयोजन में न केवल पुराने सहपाठियों ने भाग लिया, बल्कि उनके अन्य करीबी साथी भी उपस्थित थे, जो इन्हे देखकर गर्वित और प्रसन्न महसूस कर रहे थे। इसके बाद, कुछ सांस्कृतिक और मनोरंजक गतिविधियां भी आयोजित की गईं, जिनमें गीत, नृत्य और खेल शामिल थे। पुरानी यादों को ताजा करते हुए, प्रतिभागियों ने एक-दूसरे के साथ खुलकर हंसी-मजाक किया। स्वादिष्ट भोजन और स्नैक्स ने इस अवसर को और भी खास बना दिया। सबसे खास बात यह रही कि इस मीट के दौरान उन्होंने अपने स्कूल और समाज के प्रति योगदान देने का संकल्प लिया। सभी ने एक ट्रस्ट बनाने की योजना बनाई, जिससे जरूरतमंद छात्रों को शिक्षा के लिए मदद मिल सके। यह पहल उनके आपसी जुड़ाव और सामाजिक उत्तरदायित्व को दर्शाती है। समापन के समय, सभी ने एक-दूसरे से वादा किया कि वे भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करते रहेंगे। इस मीट ने उन्हें न केवल पुरानी यादों से जोड़ा, बल्कि एक नए जोश और उत्साह से भर दिया। गुवा के कारो नदी तट पर आयोजित यह एलुमनी मीट न केवल एक मिलन समारोह था, बल्कि यह दोस्ती, सहयोग और सामाजिक योगदान का प्रतीक बन गया। इसने यह साबित किया कि सच्ची मित्रता और जुड़ाव समय की सीमाओं को पार कर जाती है। इस दौरान विकाश सिंह, अनीश गुप्ता, कशिश खातून, लक्ष्मी झा, स्वीटी गोप, सृष्टि पूर्ति, बसंती पूर्ती, अश्मा किस्पोट्टा, दीपा होरात, साहिल सिंह, अविनाश दास, शिवम लोहार, राजू बिहारी, शिव गोच्छाइत, सुमित मिंज, निकिता सिंह, मोना ठठेरा, लक्ष्मण बिनानी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें