मंगसीर नवमी महोत्सव में किया मंगल पाठ व भजन गायन
चाईबासा के श्री राणी सती मंदिर में नौ दिवसीय मंगसीर नवमी महोत्सव का आयोजन किया गया। गुरुवार को पूजन और ज्योत आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। गायिका ज्योति खेमका ने मंगल पाठ और भजनों की प्रस्तुति...
चाईबासा। आमला टोला चाईबासा स्थित श्री राणी सती मंदिर में नौ दिवसीय मंगसीर नवमी महोत्सव में गुरुवार को सुबह 8 बजे से पूजन ज्योत आरती किया गया। अपराह्न 3 बजे से कोलकाता की गायिका ज्योति खेमका एवं सहयोगी ने मंगल पाठ किया। कर्णप्रिय भजनों की प्रस्तुति दी। मंगल पाठ सेवा श्री दादी भक्त द्वारा एवं प्रसाद सेवा श्री श्याम सुंदर पाड़िया द्वारा की गई। संध्या आरती के पश्चात भोग वितरण किया गया। श्री राणी सती मन्दिर ट्रस्ट के सचिव प्रदीप पसारी ने बताया कि मंगल पाठ में नारी शक्ति की व्याख्या की गई। कलियुग में नारी शक्ति के रूप में श्री राणी सती जी का प्रादुर्भाव हुआ और त्रिशुल रूप में इनकी पूजा की जाती है। चुनरी ओढ़ कर महिलाएं और बालिकाएं मंगल पाठ एवं भजन गायन किया। मौके पर प्रभात पसारी, सुशील पसारी, राकेश बुधिया, इन्द्र पसारी, अनूप जोशी, तन्मय पसारी, अभिषेक पसारी, अमित रुंगटा, बजरंग अग्रवाल, कपिल गोयल, अजय मोहता, नारायण पाडिया, अंचल पसारी, दादी भक्त मंडल की महिलाएं आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।