Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsMakar Sankranti Celebrations at Panchmukhi Hanuman Temple in Goa with Blood Donation Camp

मकर संक्रांति पर्व पर मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं की भीड़, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

गुवा के बोकना स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में मकर संक्रांति पर्व पर भक्तों की भीड़ लगी रही। कुसुम घाट स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। मंदिर कमेटी द्वारा मेले और रक्तदान शिविर का...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 14 Jan 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on

गुवा। गुवा के बोकना स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में आज मंगलवार को मकर संक्राति पर्व पर भक्तों का तांता लगा रहा। वही गुवा के कुसुम घाट स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करते देखा गया। तथा कारो नदी स्थित लोगों ने मकर संक्रांति पर्व पर लगाई आस्था की डुबकी। मंदिर कमेटी की ओर से बोकना स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में मेले का आयोजन किया गया। साथ ही मंदिर कमेटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन सदर अस्पताल चाईबासा के द्वारा किया गया। इस मौके पर समाजसेवी संतोष कुमार पंडा भीपुर रक्तदान शिविर में अपना सहयोग देते हुए इसका आयोजन किया गया। इस रक्तदान में किरीबुरू थाना प्रभारी मुनाजिर हसन भी ने रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में अभी भी लोगों के द्वारा रक्तदान करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान पंचमुखी हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। साथ ही इस मौके पर मंदिर कमेटी के आयोजकों द्वारा चूड़ा दही, तिलकुट का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया गया। साथ ही मकर संक्रांति पर्व पर लगाया गया मेले में बच्चों को लुभावने के लिए मिक्की माउस एवं अन्य झूले लगाया गया। एवं इस मेले में सबसे आकर्षक का केंद्र कठपुतली का नाच देखा गया। जिसका का लुफ्त बच्चों ने उठाया। साथ ही संध्या में मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। एवं बच्चों के लिए बूगी बूगी डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। बूगी बूगी डांस प्रतियोगिता का परिणाम गुरुवार को किया जाएगा। साथ ही बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। मकर संक्रांति मेले पर भीड़ को देखते हुए गुवा पुलिस भी गश्त लगाते देखा गया। मौके पर मकर संक्रांति मंदिर कमेटी के अध्यक्ष समीर पाठक,मुकेश लाल, गणेश दास, राजा बिहारी, राजा महापात्रो, हरजीवन कश्यप, भानु चंद्र दास, संतोष बेहरा सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें