अल्लाह और रसूल के बताए रास्ते पर चले :मुफ्ती मनान
चाईबासा में मदरसा अनवारूल उलूम ने नमाज इशा के बाद दस्तार हाफिज कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान पांच बच्चों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कुरान को कंठस्थ किया है। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता मौलाना...
चाईबासा। मदरसा अनवारूल उलूम नीचे टोला के द्वारा शनिवार को बाद नमाज इशा अनवार मदीना कॉन्फ्रेंस व दस्तार हाफिज कार्यक्रम का आयोजन बड़ी बाजार स्थित रैना गार्डन में किया गया। इस अवसर पर दस्तार हाफिज कार्यक्रम में 5 बच्चों को सम्मानित किया गया । उक्त सभी कुरान को कंठस्थ याद कर चुके हैं, जिसे हाफिज ए कुरान भी कहा जाता है। उक्त कार्यक्रम का सदारत रांची के शहर काजी हजरत अलमा मौलाना हाफिज व कारी मो,मसुद फरीदी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मुरादाबाद के हजरत अलमा मौलाना मुफ्ती अब्दुल मनान कइमी शिरकत किए। उन्होंने कहा कि अल्लाह और रसूल के बताए हुए रास्ते पर चलना है और नमाज़ को पाबंदी के साथ पढ़ना है। नमाज़ से ही दीन और दुनिया में कामयाबी मिलेगी साथ ही साथ इमान भी मजबुर रहेगा। इस अवसर पर अनवारूल उलूम मदरसा के मौलाना जाहिर मिस्वाही,असरा मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद साजिदुल कादरी, रजा ए मदीना मस्जिद के इमाम हाफिज व कारी मोहम्मद शाहबाज आलम और हाफिज मोहम्मद निसार ने भी अपना विचार रखा।कार्यक्रम में मंच संचालन मदरसा अनवारूल उलूम के हाफिज मो,जसीम ने किया।दसतार हाफिज में हाफिज मो,मोशाहीद रजा, हाफिज मो, महबूब आलम, हाफिज मो,रयान खान, हाफिज मो,रेहान रजा और हाफिज मो,अशरफ रजा का दसतार बंदी किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।