Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsMaa Mangala Worship Ceremony Held in Guwa with Devotees from Various Communities
गुवा में मां मंगला की आराधना कर मांगी सुख-समृद्धि
गुवा के विभिन्न क्षेत्रों में मां मंगला की पूजा विधि-विधान से की गई। पान तांती समाज और करुवा, हरिजन समाज के लोगों ने मिलकर पूजा-अर्चना की। महिलाओं ने कारो नदी के तट पर कलश यात्रा निकाली और पूजा स्थल...
Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाWed, 2 April 2025 05:53 AM

गुवा, संवाददाता। गुवा के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को मां मंगला की विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। इस दौरान पान तांती समाज के लोगों द्वारा गुवा कल्याण नगर, गुवा के भट्टीसाई में करुवा समाज एवं हरिजन समाज के लोगों ने मा मंगला की पूजा-अर्चना की। इस दौरान महिलाओं ने कल्याण नगर स्थित कारो नदी के तट पर पूजा-अर्चना कर कलश यात्रा निकाली। महिलाओं ने माथे पर कलश उठाकर नंगे पांव कल्याण नगर स्थित पूजा स्थल पर कलश की स्थापना की गई। वहीं, भट्टीसाई में भी कारो नदी से महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। श्रद्धालुओं ने मां मंगला से सुख-समद्धि की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।