Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsLost Bundle of Blankets Found in Goa Claim by Hawker

किरीबुरू बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर मिले लावारिस कंबल का बंडल

गुवा में 13 जनवरी को बराईबुरु के पास कंबलों से भरा एक बंडल लावारिस हालत में मिला। ठेकेदार वृजनाथ प्रसाद ने इसे सुरक्षित रखा और मालिक से संपर्क करने की अपील की। एक फेरीवाले ने दावा किया कि यह बंडल उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 13 Jan 2025 03:08 PM
share Share
Follow Us on

गुवा । 13 जनवरी सोमवार सुबह 11 बजे किरीबुरु-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर बराईबुरु के पास कंबलों से भरा एक बंडल लावारिस हालत में गिरा हुआ पाया गया। इसे सेल के ठेकेदार और किरीबुरु के महावीर चौक निवासी वृजनाथ प्रसाद उर्फ छोटू ने सुरक्षित अपने पास रख लिया। बंडल में लगभग 200 नए कंबल थे। उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए अपील की कि जिसका भी यह बंडल है, वह उनके पास आकर इसे ले जाए। इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर फैलने के बाद एक फेरीवाले ने इन कंबलों पर अपना दावा किया। बस एजेंट देवनाथ के अनुसार, यह बंडल जमशेदपुर से किरीबुरु जाने वाली बस में फेरीवाले ने चढ़ाया था। बंडल को ठीक से नहीं बांधा गया था, जिसके कारण बराईबुरु क्षेत्र में यह गिर गया। आज फेरीवाले को आवश्यक प्रमाण प्रस्तुत करने के बाद कंबल का बंडल वापस कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें