Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsLLB Semester Exam Delay Law Students Seek Timely Conduct from University Controller

विश्व विद्यालय समय पर परीक्षा कराए, विद्यार्थियों के भविष्य से न खेले: छात्र

चाईबासा में जमशेदपुर कॉपरेटिव लॉ कॉलेज के प्रतिनिधिमंडल ने परीक्षा नियंत्रक से एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा समय पर कराने का अनुरोध किया। सत्र 2022-2025 में दो साल की देरी हो चुकी है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाWed, 8 Jan 2025 03:13 PM
share Share
Follow Us on

चाईबासा। जमशेदपुर कॉपरेटिव लॉ कॉलेज का एक प्रतिनिधिमंडल विश्व विद्यालय परीक्षा नियंत्रक अजय चौधरी से मिल कर एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा समय पर करने का अनुरोध किया। सत्र 2022-2025 ऐसे ही दो साल विलंब से चल रहा है। ऐसे में लॉ के विद्यार्थियों के भविष्य पर ग्रहण लगता नजर आ रहा। प्रतिनिधिमंडल ने परीक्षा नियंत्रक को अपनी गंभीर समस्याओं से अवगत करते हुए जल्द परीक्षा कराने और लॉ विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ ना कर निदान करने का आग्रह किया। परीक्षा नियंत्रक ने विद्यार्थियों को विश्व विद्यालय में फंड की कमी का हवाला देते हुए विलंब का कारण बताया। जल्द परीक्षा कराने का आश्वाशन मात्र दिया। प्रतिनिधिमंडल में निर्मल पूर्ति,प्रीतम सिंह सिरका,गरबा टुडू,सीता रानी बास्के,भाग्यश्री कुंकल,मंदिरा हेंब्रम,सुमित्रा सुंडी,सुमित्रा तीरिया,पूनम लागुरी,मनोरंजन हेंब्रम,संजीव पूर्ति,संजीव गोप,अनमोल जेराई, अभिषेक कुमार दास,रुद्र कुमार,अभय जायसवाल,रणजीत कुमार,मनोज कुमार और मधुसूदन बारी आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें