Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsLegal Awareness Campaign in Guwa Rights of Children and Women Highlighted

डालसा द्वारा बाल- विवाह और गुड टच एवं बैड टच की जानकारी दिया गया

गुवा के कैलाश नगर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विधिक जागरूकता अभियान चलाया गया। पीएलवी दिल बहादुर ने कानूनी सहायता, बच्चों के अधिकार, और महिलाओं की स्वतंत्रता पर जानकारी दी। कार्यक्रम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 16 Jan 2025 03:20 PM
share Share
Follow Us on

गुवा । नोवामुंडी प्रखंड के गुवा पश्चिमी पंचायत के कैलाश नगर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वावधान में विधिक जगरुकता अभियान चलाया गया । इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत पीएलवी दिल बहादुर ने बताया कि डालसा के निर्देशानुसार अधिनियम की धारा -12 के अनुसार कानूनी सहायता पाने का अधिकार है। हर बच्चे को जीने का अधिकार है। हर महिला को स्वतंत्रता का अधिकार है। बच्चे को गुड टच- बैड टच, बाल-विवाह, बाल श्रम, मानव तस्कर व घरेलु हिंसा से बचाव की जानकारी दी गई। बताया गया कि साइबर क्राइम की घटनाएं बहुत हो रही हैं । इससे सतर्क रहना है और इसकी शिकायत 1930 टोल फ्री नंबर पर डायल कर जानकारी देना चाहिए। कार्यक्रम में पीएलवी दिल बहादुर की अध्यक्षता में दर्जनों बच्चे, महिला एवं बुजुर्ग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें