Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsLegal Awareness Camp Launched at DAV Public School Gua

डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में कानूनी साक्षरता क्लब का उद्घाटन समारोह

रविवार को डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की वर्चुअल उपस्थिति में कानूनी साक्षरता क्लब का उद्घाटन हुआ। प्राचार्या उषा राय ने छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSun, 23 Feb 2025 01:55 PM
share Share
Follow Us on
डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में कानूनी साक्षरता क्लब का उद्घाटन समारोह

गुवा । रविवार को डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में प्राचार्या उषा राय के नेतृत्व में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसके तहत कानूनी साक्षरता क्लब का उद्घाटन माननीय उच्च न्यायालय रांची के न्यायाधीश सह कार्यकारिणी अध्यक्ष झालसा सुजीत नारायण प्रसाद की वर्चुअल उपस्थिति में जेएमएफसी(ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट फस्ट क्लास) पूजा पाण्डेय चाईबासा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत धर्मशिक्षक आशुतोष शास्त्री एवं राजवीर सिंह के मंत्रोचारण के साथ हुई। तदुपरांत अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से मानानीय उच्च न्यायालय रांची झारखंड के न्यायाधीश सह कार्यकारिणी अध्यक्ष झालसा के सुजीत नारायण प्रसाद वर्चुअल रुप से उपस्थित रहे। साथ ही पश्चिम सिंहभूम चाईबासा व्यवहार न्यायालय की ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट फस्ट क्लास पूजा पाण्डेय एवं अधिवक्ता अजीत कुमार विश्वकर्मा ने छात्र -छात्राओं को कानूनी साक्षरता क्लब का मकसद,कानून की जानकारी एवं उनके अधिकारों के बारे में बताया। इस कड़ी में छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्या उषा राय द्वारा कानून से संबंधित अति महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा गया कि कानूनी साक्षरता क्लब पूरे देश भर में चल रहा है। झारखंड के सभी डीएवी स्कूलों में लीगल लिट्रेसी कल्ब खोले जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत छात्र -छात्राओं को उपभोक्ता जागरूकता, वित्तीय साक्षरता, नशे की लत, मुआवजा योजना, कानूनी सहायता और डिजिटल क्राइम जैसी समस्याओं का हल कैसे किया जाए इसकी जानकारी प्रदान की जाएगी। प्राचार्य ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्र -छात्राएं लाभान्वित होंगे एवं कानून के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। जेएमएफसी पूजा पाण्डेय ने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि इसके माध्यम से आप समाज के लिए एक सभ्य नागरिक कैसे बनेंगे, साइबर क्राइम से कैसे बचेंगे, सोशल मीडिया का कम से कम प्रयोग बल्कि हो सके तो प्रयोग न ही करें, आदि। उन्होंने मानवाधिकारों के बारे में बताया, शिक्षा का अधिकार की जानकारी भी प्रदान की। समाज मे व्याप्त बुराइयां जैसे छुआछूत, जात-पात आदि कुरीतियों को समाप्त करने में इस क्लब का महत्वपूर्ण योगदान होगा। अधिवक्ता सुजीत विश्वकर्मा ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य है बच्चों को जागरूक करना, स्कूल में कल्ब होने से बच्चों को न्यायिक जानकारी मिलेगी। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरीय शिक्षक पीके आचार्या द्वारा किया गया। इस मौके पर विद्यालय के लगभग चालीस बच्चे एवं विकास मिश्रा, रंजना प्रसाद, पुष्पांजलि नायक, अनिरुद्ध दत्ता, अंजन सेन आदि सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें