Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsLand Dispute in Bokna Village Descendants of Milu Goud Protest Against Survey Notice

बोकना में 5.80 एकड़ जमीन के सीमांकन को लेकर नोटिस से रैयतों में आक्रोश

नोवामुंडी के अंचलाधिकारी द्वारा बोकना गांव में जमीन के सीमांकन के लिए जारी नोटिस ने स्व. मीलू गौड़ के वंशजों में आक्रोश पैदा कर दिया है। उन्होंने मांग की है कि सीमांकन से पहले दस्तावेजों की पूरी जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाWed, 15 Jan 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on

गुवा, संवाददाता। नोवामुंडी के अंचलाधिकारी द्वारा बोकना गांव के एक जमीन के संबंध में जारी नोटिस ने स्व. मीलू गौड़ के वंशजों के बीच आक्रोश है। 8 जनवरी को जारी नोटिस में बताया गया कि शिवान्स स्टील प्रालि ने 5.80 एकड़ जमीन के ऑनलाइन सीमांकन के लिए आवेदन किया है। अंचल अमीन को निर्देश दिया गया है कि वह 16 जनवरी को सुबह 11 बजे ग्रामीण मुंडा/मानकी और स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में जमीन का सीमांकन करें और प्रतिवेदन कार्यालय को सौंपे। किसी को आपत्ति हो तो 14 जनवरी को अपराह्न 5 बजे तक अंचल कार्यालय में अपनी आपत्ति दर्ज कराएं। इस नोटिस के बाद, स्व. मीलू गौड़ के वंशजों- सुदर्शन गौड़, सुसेन गौड़, प्रसामी गौड़, सुगनी गौड़, जतनी गौड़ और पुनामी गौड़-ने अंचलाधिकारी और गांव के मुंडा को आवेदन देकर आपत्ति जताई है। उन्होंने मांग की है कि पहले दस्तावेजों की पूरी जांच हो, उसके बाद ही सीमांकन की प्रक्रिया शुरू की जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि बिना उचित जांच और प्रक्रिया के यदि जमीन की मापी की गई, तो विवाद और झगड़े की संभावना बढ़ सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें