Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsKV Meghahatuburu Athletes Representing in Regional Sports Competition

केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु के खिलाड़ी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिनिधित्व

केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु के प्रतिभाशाली खिलाड़ी एक बार फिर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे हैं। इस बार अंडर-17 बालिका फुटबॉल टीम और अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19 बालक बैडमिंटन टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSat, 26 April 2025 11:57 AM
share Share
Follow Us on
केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु के खिलाड़ी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिनिधित्व

गुवा । केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु के प्रतिभाशाली खिलाड़ी एक बार फिर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। इस बार अंडर-17 बालिका फुटबॉल टीम तथा अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 बालक बैडमिंटन टीम क्षेत्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। यह प्रतियोगिता केन्द्रीय विद्यालय नं. 1, बोकारो में आयोजित की जा रही है। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सभी छात्र विद्यालय की कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और टीम भावना का भी सशक्त माध्यम है। छात्रों के चयन के लिए विद्यालय स्तर पर आंतरिक प्रतियोगिताएं और चयन प्रक्रिया आयोजित की गई थी। इसके बाद योग्य खिलाड़ियों को प्रशिक्षकों की देखरेख में विशेष प्रशिक्षण दिया गया। फुटबॉल और बैडमिंटन दोनों खेलों में छात्राओं और छात्रों ने लगातार अभ्यास किया और खेल के तकनीकी पहलुओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया। अंडर-17 बालिका फुटबॉल टीम इस बार विशेष उत्साह और आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगिता में उतर रही है। प्राचार्य डा० आशीष कुमार ने बताया कि उन्हें इस मौके का लंबे समय से इंतजार था और वे इस अवसर को अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव मानती हैं। उन्होंने कहा कि टीम की रणनीति, समन्वय और फिटनेस पर उन्होंने विशेष ध्यान दिया है। बालक बैडमिंटन टीम इस बार तीन अलग-अलग आयु वर्गों - अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 में भाग ले रही है। इस टीम के कोच का कहना है कि छात्रों की ऊर्जा और तकनीकी दक्षता देखने योग्य है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों ने अभ्यास के दौरान न सिर्फ फिजिकल फिटनेस पर काम किया, बल्कि मानसिक मजबूती के लिए भी विशेष सत्रों का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार ने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन के अंतर्गत आयोजित क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिताएं छात्रों के समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मंच हैं। इससे न सिर्फ छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि उनमें नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और सहयोग की भावना भी विकसित होती है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया और आशा जताई कि वे विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। यह क्षेत्रीय प्रतियोगिता न सिर्फ छात्रों की प्रतिभा का मूल्यांकन करेगी, बल्कि भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर चयन की संभावनाओं के द्वार भी खोलेगी। विद्यालय परिवार को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है और सभी की नजरें अब बोकारो में होने वाले मुकाबलों पर टिकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें