Hindi Newsझारखंड न्यूज़चाईबासाKolhan University Students Protest for Rights and Demands

केयू : छात्रों के भविष्य के साथ कर रहा खिलवाड़ : छात्र संघ

कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ ने छात्र हित के लिए विभिन्न मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट किया। प्रशासन ने 15 दिनों में मांगों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSat, 5 Oct 2024 02:08 AM
share Share

चाईबासा, संवाददाता। कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ के नेतृत्व में छात्र हित के विभिन्न मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन शुक्रवार को किया गया। कोल्हान विश्वविद्यालय को जिस उद्देश्य से बनाया गया था वह आज उसके विपरीत कार्य कर रहा है, और लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रांगण में छात्रों ने आंदोलन कर अपना रोष प्रकट किया। आंदोलन के बीच में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्र संघ से वार्ता के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव महोदय , कोल्हन विश्वविद्यालय के कुलानुशासक ,विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू एवं कोल्हान विश्वविद्यालय के वोकेशनल हेड मौजूद रहे। छात्र के विभिन्न मांगों पर सकारात्मक पहल करते हुए बात हुई। तार्किक आश्वासन पर छात्र माने और आंदोलन को समाप्त किया। 15 दिनों के अंदर समस्त मांगों पर समाधान करने का आश्वासन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मिला ।

मौके पर उपस्थित कोल्हान विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व सचिव सुबोध महाकुड़ ने कहा कि छात्र हित के कामों पर विश्वविद्यालय प्रशासन मनमानी करेगा। तब छात्र संघ मिलकर इसका जोरदार विरोध करेंगे विभिन्न मांगों पर अभिलंब समाधान किया जाए। अन्यथा पुन: छात्रसंघ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा साथी छात्रों के सहयोग को भी उन्होंने धन्यवाद कहा ।

मौके पर उपस्थित कुलम विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व सचिव सुबोध महाकुड़ ,उपसचिव वीरेंद्र कुमार , प्रीतम बंकिरा , वीर सिंह बालमुच ,अनंत महतो ,सचिन तुबीड,अंशु बोदरा,कंचन लता गागराई , अंशिका कुमारी , प्रताप बेसरा , शिवम चित्रकार , सुरती कालंदी , नुतन बानरा, आदि सैकड़ो छात्र-छात्राएं इस आंदोलन में सम्मिलित थे।

ये मांगें:

1. वर्ष 2024 के इंटर कॉम्पार्टमेंट (पूरक) परीक्षा में सम्मिलित हुए विद्यार्थियों का स्नातक में नांमाकन लेने का अवसर प्रदान किया जाए ताकि उनका इस वर्ष बर्बाद न हो।

2. सत्र 2017-20, 2018-21 एवं सत्र 2019-22 यूजी पाठ्यक्रम में जेनेरिक पेपर द्वितीय पत्र की जगह केवल एक ही पेपर की पढ़ाई कराई जा रही है यह छात्रों को निर्धारित पाठ्यक्रम और उसके उद्देश्यों से वंचित करता है। अन्य विश्वविद्यालय की तरह कोल्हान विश्वविद्यालय भी गड़बड़ी को सुधारने के क्रम में यूजी (जीई) के लिए स्पेशल परीक्षा आयोजित करें।

3. वर्ष 2015 से बीएड पाठ्यक्रम में केवल एक ही मेथड पेपर की पढ़ाई कराई जा रही है, जबकि एनसीटीई के नियमानुसार, बी० एड में दो मेथड पेपर की पढ़ाई होनी चाहिए। बी० एड के पाठ्यक्रम आवश्यक सुधार कर 2015 से अब तक पास हुए विद्याार्थियों के लिए स्पेशल परीक्षा आयोजित कर उन्हें इस समस्या से मुक्त करें।

4. कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा की शैक्षणिक सत्र सुधार किया जाए। विश्वविद्यालय की सत्र काफी विलंब से चल रही है। अब विश्वविद्यालय केवल परीक्षा देकर ड्रिगी लेने की दुकान बनकर रह गए है।

5. . कोल्हान विश्वविद्यालय अंगीभूत कॉलजों में एंजेसी में कार्यरत कंम्प्युटर ऑपरेटर एवं, सिक्युरिटी गार्ड एवं सफाई कर्मी को नियमित वेतन दिया जाए ताकि न्यूनतम राशि में भी कार्य कर रहे कर्मी अपना परिवार का भरणपोषण कर सकें।

6. कोल्हान विश्वविद्यालय के अतंर्गत सभी कॉलेजों मुलभुत सुविधा भवन, उपस्कर, पेयजल, साफ-सफाई आदि की एक उच्च स्तरीय कमिटि बनाकर वास्तविकता की जांच किया जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें