Hindi Newsझारखंड न्यूज़चाईबासाKolhan University Kabaddi Kho-Kho Tournament 2024-25 Launched at Chaiwasa Women s College

ग्रेजुएट कॉलेज विजेता व घाटशिला कॉलेज उपविजेता

महिला कॉलेज चाईबासा में कोल्हान विश्वविद्यालय का अंतर महाविद्यालय कबड्डी और खो-खो टूर्नामेंट 2024-25 प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि हरि केसरी ने खिलाड़ियों को उत्साहित किया और कबड्डी के महत्व पर प्रकाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाFri, 18 Oct 2024 11:11 PM
share Share

चाईबासा, संवाददाता। महिला कॉलेज चाईबासा में शुक्रवार को कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय कबड्डी एवं खो-खो टूर्नामेंट 2024-25 का शुभारंभ हुआ। प्राचार्य डॉ. प्रीतिबाला सिन्हा ने पौधे व अंगवस्त्र देकर अतिथियों और सभी खिलाड़ियों, प्राध्यापकों और छात्राओं का स्वागत किया। मौके पर मुख्य अतिथि कोल्हान के प्रमंडलीय आयुक्त हरि केसरी और विशिष्ट अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ. एससी दास एवं कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ. एमए खान, सिंहभूम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सरोज कईवर्त समेत कई लोग थे। आयुक्त हरि केशरी ने खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए कहा कि यह खेल भारतीय संस्कृति का प्रतीक है और ग्रामीण परंपराओं को बढ़ावा देता है। कबड्डी में जीत या हार का कोई महत्व नहीं होता। इसमें खिलाड़ियों को खुलेपन से स्वीकार करना सीखना होता है। कबड्डी से सहयोग की भावना विकसित होती है। विशिष्ट अतिथि डीएसडब्ल्यू डॉ. एससी दाश ने कहा कि आज आवश्यकता है कि अन्य खेलों की तरह कबड्डी को भी लेकर उत्साह होनी चाहिए। प्रॉक्टर डॉ एम ए खान ने कहा कि शारीरिक लाभों से परे, खेलों का मानसिक स्वास्थ्य पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है। यह शैक्षणिक दबावों और व्यक्तिगत चुनौतियों से निपटने के लिए एक बेहतरीन माध्यम के रूप में कार्य करता है। खेल छात्रों को जीवन के मूल्यवान सबक भी सिखाते हैं।

कबड्डी टूर्नामेंट में द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर विमेन, जमशेदपुर, घाटशिला कॉलेज घाटशिला और महिला कॉलेज, चाईबासा की टीम ने भाग लिया। द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर विमेन, जमशेदपुर ने 25 अंक प्राप्त किया और घाटशिला कॉलेज, घाटशिला ने 24 अंक प्राप्त किया। इस प्रकार द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर विमेन को विजेता और घाटशिला कॉलेज घाटशिला को उपविजेता घोषित किया गया। खेल प्रभारी, कोल्हान विश्वविद्यालय डॉ मन्मथ सिंह ने विजेता टीम को बधाई दी और अन्य को और अधिक प्रयास और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महिला कॉलेज चाईबासा के खेल प्रभारी डॉ. राजीव लोचन नामता, कोच उमाशंकर दास ,टीम मैनेजर मदन मोहन मिश्रा, घाटशिला कॉलेज के कोच एवं टीम मैनेजर तथा ग्रेजुएट कॉलेज के मैनेजर एवं कोच तीनों टीम के खिलाड़ी एवं महिला कॉलेज की छात्राएं उपस्थित थीं। मंच संचालन डॉ. अंजना सिंह, डॉ. अर्पित सुमन, डॉ. राजीव लोचन, मोबरक करीम हाशमी, बबीता कुमारी और प्रीति देवगम ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें