केयू में वित्त पदाधिकारी का कार्यकाल समाप्त, फरवरी का वेतन अटका
चाईबासा में कोल्हान विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी डॉ. बीके सिंह का कार्यकाल 28 फरवरी को समाप्त हो गया। नए वित्त पदाधिकारी की नियुक्ति के बिना फरवरी माह का वेतन नहीं दिया जा सका है। विश्वविद्यालय ने...

चाईबासा। कोल्हान विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी डॉ. बीके सिंह का कार्यकाल 28 फरवरी को समाप्त हो गया। विश्वविद्यालय में फिलहाल वित्त पदाधिकारी के नहीं रहने के कारण फरवरी माह के वेतन का भुगतान पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मियों को नहीं किया जा सका है। विश्वविद्यालय के नये वित्त पदाधिकारी की नियुक्ति के बाद ही वेतन भुगतान का कार्य हो सकेगा। विश्वविद्यालय ने नये वित्त पदाधिकारी नियुक्त करने के लिए लगभग 10 लोगों के नाम राजभवन को भेजा गया है। इनमें किसी एक को केयू के नए वित्त पदाधिकारी का प्रभार दिया जा सकता है। इनमें केयू के कॉमर्स विभाग से एक, को-ऑपरेटिव कॉलेज समेत जमशेदपुर के अन्य कॉलेजों के शिक्षकों के नाम शामिल किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।