Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsKolhan Region Sets Cocoon Purchase Rate at 5 80 for FY 2024-25

5.80 की दर से होगी कोकून की खरीदारी

चाईबासा में सहायक उद्योग निदेशक रवि शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोल्हान प्रमंडल में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कोकून की खरीदारी की दर 5.80 रुपये निर्धारित की गई। इसमें राज्य निदेशालय की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 28 Nov 2024 10:41 PM
share Share
Follow Us on

चाईबासा। कोल्हान प्रमंडल में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 5.80 रुपये की दर से कोकून की खरीदारी की जाएगी। इस आशय को लेकर सहायक उद्योग निदेशक रवि शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में एक बैठक हुई। बैठक में कोल्हान प्रमंडल के लिए कोकून के खरीदारी की दर को निर्धारित किया गया। राज्य निदेशालय की प्रतिनिधि मोहसिन खातून भी उपस्थित थीं। कोल्हान क्षेत्र में प्रति कोकून के दर को 5.65 पैसा तथा 15 पैसा प्रति कोकून आने-जाने के खर्च को निर्धारित करते हुए कल 5.80 रुपये कोकून की दर को निर्धारित किया। बैठक में अग्र परियोजना केंद्र चाईबासा तथा हाट गम्हरिया के प्रभारी प्रदीप कुमार महतो, खरसावां केंद्र के नीतीश कुमार, चक्रधरपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक तपन सैनी, बीएमटीसी सेल्स बोर्ड के कोमल चेरी समेत कई लोग थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें