Hindi Newsझारखंड न्यूज़चाईबासाJharkhand U-16 Team Announced for Vijay Merchant Trophy Under BCCI

झारखण्ड अंडर-16 टीम के कप्तान बने चाईबासा के साकेत कुमार सिंह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के तहत 6 दिसंबर से शुरू होने वाली विजय मर्चेट ट्रॉफी के लिए झारखंड अंडर-16 टीम की घोषणा की गई है। साकेत कुमार सिंह को कप्तान बनाया गया है। टीम ने राँची में अभ्यास किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाFri, 22 Nov 2024 03:54 PM
share Share

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के तत्वावधान में 6 दिसंबर से शुरू हो रहे विजय मर्चेट ट्राफी में भाग लेने के लिए झारखण्ड अंडर-16 टीम की घोषणा कर दी गई है। चाईबासा के साकेत कुमार सिंह को टीम का कप्तान बनाया गया है। पूरी टीम इस प्रकार है - साकेत कुमार सिंह - कप्तान, अर्जुन प्रियदर्शी - उपकप्तान, सिद्धार्थ सिन्हा - विकेटकीपर, नैतिक राज, तन्मय कुमार, तौहिद अयान, मनमीत सागर,आयुष कुमार , राजवीर कुंडू, आयुष खरे, स्वरित सिंह , धीरज कुमार, समीर कुमार पांडेय, चैतन्य तिवारी, जीवन पटेल, सुशांत कुमार एवं प्रियांशु रंजन

चयनित खिलाड़ियों का एक पखवाड़ा तक राँची के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चले कैंप एवं अभ्यास मैच के बाद झारखण्ड की टीम गुरुवार को विशाखापत्तनम के लिए रवाना हो गई। विशाखापत्तनम में इसे आंध्र प्रदेश की अंडर -16 टीम के साथ दो अभ्यास मैच खेलने हैं। अभ्यास मैच के पश्चात विशाखापत्तनम से झारखण्ड की टीम 2 दिसंबर को बी० सी० सी० आई० विजय मर्चेट ट्राफी अंडर-16 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विजयवाड़ा रवाना होगी।

विजय मर्चेट ट्राफी में झारखण्ड को लीग राउंड में कुल पाँच मैच खेलने हैं। ये सभी मैच आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में ही खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी टाई सीट के अनुसार झारखण्ड अंडर-16 टीम के मैच इस प्रकार हैं -

6-8 दिसंबर - झारखण्ड बनाम राजस्थान

11-13 दिसंबर - झारखण्ड बनाम कर्नाटक

17-19 दिसंबर - झारखण्ड बनाम उत्तराखंड

22-24 दिसंबर - झारखण्ड बनाम विदर्भ

28-30 दिसंबर - झारखण्ड बनाम जम्मू काश्मीर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें