Hindi Newsझारखंड न्यूज़चाईबासाJharkhand Offline applications for Chief Minister Mayawati Honor Scheme due to server down issue

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना:सर्वर की समस्या बरकरार, ग्रामीण वापिस लौटे

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत आज मंगलवार को गुवा पश्चिमी पंचायत भवन पर फॉर्म जमा करने जुटी महिलाएं, ऑनलाइन आवेदन जमा नहीं हो पा रहे। मुख्यमंत्री ने अंतिम तारीख बढ़ाकर 15 अगस्त को फॉर्म भरने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 6 Aug 2024 03:10 PM
share Share

गुवा। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत जरुरी पहचान पत्रों के साथ फॉर्म भरकर जमा करने का कार्य आज मंगलवार को भी जारी रहा। इस योजना के तहत महिलाओं को हर माह एक-एक हजार रुपये सरकार ने देने की घोषणा की है। इसी योजना का लाभ लेने हेतु 22 से 50 वर्ष तक की महिलाएं काफी संख्या में गुवा पश्चिमी पंचायत भवन पर आज भी फॉर्म जमा करती रहीं। मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना का सर्वर डाउन रहने की वजह से ऑनलाइन आवेदन जमा नहीं हो सका। सभी ऑफलाइन आवेदन जमा करा रहे हैं। इससे आवेदन जमा करने वाली महिलाओं, युवतियों को दोबारा केन्द्र पर जाना पड़ सकता है। हालांकि सर्वर डाउन को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त से बढ़कर 15 अगस्त कर दी गई है। इस दौरान निरीक्षण करने पहुंचे जेएमएम के सक्रिय कार्यकर्ता वृंदावन गोप ने कहां कि 3 अगस्त से शुरू हुए मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना का फॉर्म भरने का अंतिम तिथि को 15 अगस्त से और अधिक बढ़ाया जाए ताकि इस सारंडा क्षेत्र के ग्रामीण महिलाओं को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने आगे कहा कि इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम के सांसद जोबा मांझी से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें