मुख्यमंत्री उत्कृष्ट 2 स्कॉट बालिका उच्च विद्यालय चाईबासा में नवचयनित छात्राओं का नए सत्र में स्वागत हुआ
झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट 2 स्कॉट बालिका उच्च विद्यालय चाईबासा में नवचयनित छात्राओं का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि जॉन मिरन मुंडा और विशिष्ट अतिथि प्रमिला कुमारी ने कार्यक्रम में भाग लिया।...
चाईबासा l मुख्यमंत्री झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री उत्कृष्ट 2 स्कॉट बालिका उच्च विद्यालय चाईबासा जो सीबीएसई बोर्ड दिल्ली से मान्यता प्राप्त है, में नवचयनित छात्राओं का नए सत्र के लिए स्वागत किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा, और विशिष्ट अतिथि सदर प्रखंड की प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रमिला कुमारी उपस्थित रहे ।इससे पहले विद्यालय के पूर्व छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं नवचयनित छात्राओं का तिलक लगाकर और पुष्प वर्षित ढोल और मादल बजा कर स्वागत किया गया। अतिथियों और छात्रों द्वारा विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण किया गया । विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अनीता सवैया द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छा देकर स्वागत किया गया। अतिथियों और विद्यालय परिवार के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा सभी नवचयनित छात्रों को स्वागत करते हुए नैतिक शिक्षा और आने वाली समय प्रतियोगिता परीक्षा के बारे जानकारी दी। विद्यालय के शिक्षक तुकाराम यादव ने विद्यालय की उपलब्धियों और सरकारी विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताए। शिक्षक मनीष कुमार द्वारा सीबीएसई पाठ्यक्रम पर चर्चा किए। शिक्षिका श्रीमती मीरा पुरती द्वारा जल बचाव के लिए शपथ दिलाई। अंत में शिक्षक श्री शिवशंकर मंडल द्वार कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं नवचयनित छात्राओं और अभिभावक का धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम को समापन किया गया। मंच का संचालन शिक्षिका सुश्री सेनेम सुसारी बरजो ने की।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं में से प्रभारी प्रधानाचार्य अनीता सवैया, मीरा पुरती, लक्ष्मी टूटी, मंजू सिंह, मनीष कुमार, सेनेम सुसारी बरजो, शिवशंकर मंडल, तुकाराम यादव, आलोक पुरती, विणापाणी मिश्रा, नीलम जोजो, पारस कुमार, सतीश पटेल, सभी व्यायसायिक ट्रेनर, सीआरपी नीलम सिंह एवं अन्य सभी विद्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।