Hindi Newsझारखंड न्यूज़चाईबासाJharkhand Drivers Federation Holds Meeting to Address Exploitation Issues

चालकों ने शोषण के खिलाफ आंदोलन तेज करने का लिया निर्णय

झारखंड ड्राइवर महासंघ ने कारो नदी के तट पर मिलन समारोह का आयोजन किया। इस बैठक में चालकों ने अपनी समस्याएं बताईं, जिसमें न्यूनतम मजदूरी का न मिलना और शोषण का सामना करना शामिल है। चालकों ने संगठित होकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSun, 17 Nov 2024 11:01 PM
share Share

गुवा, संवाददाता। झारखंड ड्राइवर महासंघ की राजकुमार बोसा मंगल की अध्यक्षता में कारो नदी के तट पर रविवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया। बैठक में सेल, टाटा स्टील समेत विभिन्न कंपनियों, निजी वाहन चालकों की समस्याएं सुनी गईं। चालकों ने बताया कि उनका हर जगह शोषण किया जाता है। खदानों में चलने वाले निजी वाहनों के मालिक अथवा ठेकेदार चालक के खाते में न्यूनतम मजदूरी का पैसा तो डाल देते हैं, लेकिन अगले दिन खाते से कुछ पैसा निकलवा कर मांगते हैं, जो चालक पैसा नहीं देते हैं, उन्हें काम से हटा दिया जाता है। इसके अवाला चालकों को बिना गलती के काम से हटाकर दूसरे को काम पर रख लिया जाता है। चालकों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दी जाती है। इसके खिलाफ संगठित होकर लड़ाई लड़ने की बात कही गई। ड्राइवर महासंघ ने सभी ड्राइवरों को इस संगठन से जुड़ने की अपील की, ताकि उनकी ताकत बढ़े और कोई शोषण नहीं कर सके। बैठक में झारखंड ड्राइवर महासंघ के अध्यक्ष राजकुमार बोसा, किशोर दास, धीरु साहू,श्यानंद गोप, कार्तिक गोप, रवि करुवा, संतोष गोस्वामी, बीजू टोप्पो, सुधीर सिंकु, अर्पण तांती, शेरु सोनार, अनिल दास, मुन्ना नायक, मुन्ना सोनार, राजेंद्र साहू, संजय साहू, दासों बिरुवा, संजय चाम्पिया सहित ड्राइवर महासंघ से जुड़े ड्राइवर शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें