Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsInternational Nurses Day Celebrated in Chaibasa with Umbrella Distribution

इंटरनेशनल नर्स दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा एवं जागृति शाखा चाईबासा ने नर्सो के बीच किया छाता वितरण

चाईबासा में मारवाड़ी युवा मंच और जागृति शाखा ने इंटरनेशनल नर्स दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में सभी नर्सों को छाते वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन आदित्य राज अग्रवाल ने किया। चिकित्सा अधिकारी डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 12 May 2025 02:16 PM
share Share
Follow Us on
इंटरनेशनल नर्स दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा एवं जागृति शाखा चाईबासा ने नर्सो के बीच किया छाता वितरण

चाईबासा। मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा एवं जागृति शाखा चाईबासा के सोमवर को इंटरनेशनल नर्स दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में सभी नर्स के बीच छाता वितरण किया। कार्यक्रम के संयोजक युवा आदित्य राज अग्रवाल ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न कराया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सदर चाईबासा डॉ शिवचरण हांसदा ने सभी मेंबर्स के साथ सदर हॉस्पिटल के नए एवं एडवांस्ड फैसिलिटीज के बारे में बताते हुए कहा कि कई हाइ लेवल ऑपरेशन एवं टेक्नोलॉजी की व्यवस्था अब हॉस्पिटल में सुचारू रूप से शुरू होने जा रही है। कई बड़े डॉक्टर का आगमन यहां होने वाला है। आम नागरिकों को इससे कई प्रकार के लाभ है एवं सभी से सदर हॉस्पिटल चाईबासा को मेडिकल फील्ड में भाडवा देने एवं उपलब्ध सुविधाओं का लाभ अवश्य लेने का अनुरोध किया।

कार्यक्रम में मुख्यालय उपाध्यक्ष श्वेता जालान संयोजिका मुखपत्र अंकिता लोधा अध्यक्ष आशीष चौधरी, अध्यक्षा चंदा अग्रवाल, आदित्य राज अग्रवाल, पीयूष गोयल, बसंत खंडेलवाल, प्रियांशु केडिया ,ईशान चौबे इत्यादि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें