बसंती को मिला क्रॉस कंट्री दौड़ चैंपियनशिप में रजत
चाईबासा की अंतराष्ट्रीय एथलीट बसंती कुमारी ने कर्नाटक के मंगलोर में आयोजित आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रॉस कंट्री दौड़ चैंपियनशिप में 10 किमी दौड़ में रजत पदक जीता। उन्होंने 37:52 सेकेंड का समय लिया।...
चाईबासा, संवाददाता। जिला के कुमारडुंगी प्रखंड की निवासी अंतराष्ट्रीय एथलीट बसंती कुमारी ने कर्नाटक के मंगलोर में 19-20 नवंबर तक आयोजित हुई आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रॉस कंट्री दौड़ चैंपियनशिप में 10 किमी दौड़ में रजत पदक जीता है। इस स्पर्धा में उसने 37: 52 सेकेंड समय के साथ रजत पदक जीता। पश्चिमी सिंहभूम जिला ओलंपिक सह एथलेटिक्स संघ के महासचिव अजय कुमार नायक ने बताया कि बसंती कुमारी ने पिछले वर्ष चाइना में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप में भाग लिया था, जिसमें वह 10 वें स्थान पर रही थी। बसंती को अभी एसआर रुंगटा ग्रुप के निदेशक मुकुंद रुंगटा द्वारा सहयोग किया जा रहा है। बसंती के जीत पर पश्चिमी सिंहभूम एथलेटिक्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक सांसद जोबा माझी संरक्षक मुकुंद रुंगटा, अध्यक्ष नितिन प्रकाश, उपाध्यक्ष जगत माझी ,नीरज संदवार, बलराज हिंदवार ,धर्मेंद्र हांसदा महासचिव अजय कुमार नायक समेत सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।