Hindi Newsझारखंड न्यूज़चाईबासाInternational Athlete Basanti Kumari Wins Silver Medal at All India Inter University Cross Country Championship

बसंती कुमारी ने जीता आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में रजत पदक

चाईबासा की अंतरराष्ट्रीय एथलीट बसंती कुमारी ने कर्नाटक के मंगलोर में 19-20 नवंबर को आयोजित आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रॉस कंट्री दौड़ चैंपियनशिप में 10 किलोमीटर दौड़ में रजत पदक जीता। उन्होंने 37:52...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 21 Nov 2024 11:56 AM
share Share

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला के कुमारडुंगी प्रखंड की निवासी अंतराष्ट्रीय एथलीट बसंती कुमारी ने कर्नाटक के मंगलोर में 19-20 नवंबर तक आयोजित हुई आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रॉस कंट्री दौड़ चैंपियनशिप में 10 किलोमिटर दौड़ मे रजत पदक जीता है। इस स्पर्धा में 37:52 सेकेंड समय के साथ रजत पदक जीता।वह मेंगलोर यूनिवर्सिटी की ओर से प्रतियोगिता शामिल हुई थी। पश्चिमी सिंहभूम जिला ओलंपिक सह एथलेटिक्स संघ के महासचिव अजय कुमार नायक बताया कि बसंती कुमारी पिछले वर्ष चाइना में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप में भाग लिया था,जिसमें वह 10 वें स्थान पर रही थी। बसंती कुमारी को अभी एस आर रुंगटा ग्रुप के प्रबंधक मुकुंद रुंगटा द्वारा सहयोग किया जा रहा है। बसंती के जीत पर पश्चिमी सिंहभूम एथलेटिक्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक सांसद जोबा माझी संरक्षक मुकुंद रुंगटा, अध्यक्ष नितिन प्रकाश, उपाध्यक्ष जगत माझी ,नीरज संदवार, बलराज हिंदवार ,धर्मेंद्र हांसदा महासचिव अजय कुमार नायक समेत सभी पदाधिकारियों नें बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें