Hindi Newsझारखंड न्यूज़चाईबासाIllegal Homes Demolished in Goa Families Plead for Rehabilitation

गुवा: रेलवे की जमीन पर बने अवैध घरों को रेलवे ने तोड़ा, 50 परिवार बेघर, प्रशासन से लगाई गुहार

गुवा में रेलवे की जमीन पर अवैध घरों को तोड़ने का कार्य शुरू हो गया है। कई परिवार बेघर हो गए हैं और उन्होंने गुवा थाना पुलिस से पुनर्वास की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन थोड़ी सी जमीन दे दे...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSat, 9 Nov 2024 02:55 PM
share Share

गुवा । गुवा में रेलवे की जमीन पर अवैध घर बनाये लोगों के घरों को तोड़ने का कार्य रेलवे द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है। इस क्रम के कई घरों को तोड़ दिया गया है। जिनका घर तोडा़ गया है अथवा तोडा़ जा रहा है वह अब बेघर हो गये हैं। उनका आशियाना उजड़ गया है। ऐसे गरीब परिवारों ने गुवा थाना पुलिस को आज आवेदन देकर उनके पुनर्वास की व्यवस्था हेतु गुहार लगाया है। लोगों ने बताया कि अगर प्रशासन उन्हें छोटा सा घर बनाने के लिये थोड़ी सी जमीन उपलब्ध करा दे तो वह परिवार साथ छोटी झोपड़ी बनाकर रह लेंगे। अन्यथा इस ठंड के मौसम में वह सब कहां रहेंगे अथवा जायेंगे। उन्होंने कहा कि घर तोड़ने के दौरान रेलवे के इन्स्पेक्टर औफ वर्क ने मौखिक कहा था कि 10 मीटर दूर आप रहने के लिये घर बना लीजिएगा। लेकिन जब बना रहे हैं तो मना किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि रेलवे ने अपनी जमीन पर अवैध घर बनाकर रह रहे लोगों को घर हटाने अथवा तोड़ने का नोटिस पहले हीं दे चुका था। अब कार्यवाही कर रही है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें