Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsHo Writers Association Hosts Successful Ho Kavi Sammelan in Chaibasa
कोल्हान यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ हो दुड़ु दुदुगर (कवि सम्मेलन )
चाईबासा में हो राइटर्स एसोसिएशन ने रविवार को हो दुड़ु दुदुगर (हो कवि सम्मेलन) का आयोजन किया। इसका उद्घाटन ओत गुरु लाको बोदरा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया। 60 से अधिक कवियों ने सम्मेलन में भाग...
Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSun, 1 Dec 2024 02:20 PM
चाईबासा। हो राइटर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को हो दुड़ु दुदुगर (हो कवि सम्मेलन) कोल्हान यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया है। सम्मेलन का उद्घाटन ओत गुरु लाको बोदरा की चित्र पर पुष्प अर्पित कर उद्घाटन किया गया। सम्मेलन में 60 से अधिक दुड़ु (कवियों) ने भाग लिया। सम्मेलन में पद्मश्री डॉ.जानुम सिंह सोय समेत हो भाषा साहित्यकार, लेखक, कवि, छात्र छात्राएं एवं साहित्य प्रेमी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।