जगन्नाथपुर विस के 26 बूथों पर 80 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग
चाईबासा में जगन्नाथपुर विधानसभा चुनाव के दौरान 233 मतदान केंद्रों पर 1,38,548 वोटरों ने मतदान किया। महिलाओं का मतदान प्रतिशत 71.03% और पुरुषों का 68.41% रहा। 26 बूथों पर 80% से अधिक मतदान हुआ, जबकि...
चाईबासा, संवाददाता। विधानसभा चुनाव में जगन्नाथपुर विधानसभा के 233 मतदान केंद्रों पर 01 लाख 38 हजार 548 वोटरों ने वोट डाले। इसमें 71.03 प्रतिशत महिला और 68.41 प्रतिशत पुरुष वोटरों ने मतदान किया। इस विधानसभा क्षेत्र मे 69.75 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 14 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ। केंद्रीय विद्यालय, मेघाहातुबुरु नार्थ पार्ट में 36.75, साऊथ पार्ट में 40.86 प्रतिशत तथा ईस्ट पार्ट मे 43.96 प्रतिशत, मध्य विद्यालय थोलकोबाद में 46.54 प्रतिशत और उत्क्रमित मध्य विद्यालय, विटकीलसोय में 36 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रोजेक्ट केंद्रीय विद्यालय, किरीबुरु ईस्ट पार्ट में 43.32 तथा मिडल पार्ट मे 36.33 प्रतिशत मतदान हुआ। मध्य विद्यालय, इस्को, गुवा में 49.51 तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, तरेया में 24.49 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रोफ़ेसर अब्दुल बारी मेमोरियल उच्च विद्यालय, नोवामुंडी स्थित एक बूथ पर 43.55 तथा दूसरे बूथ पर 37.81 प्रतिशत मतदान हुआ। टिस्को एमई स्कूल, साऊथ पार्ट बूथ पर 46.96, वेस्ट पार्ट बूथ पर 42.76 तथा ईस्ट पार्ट बूथ पर 47.14 प्रतिशत मतदान हुआ।
वहीं, जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के 26 बूथों पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। जगन्नाथपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, खासज़ामदा बूथ पर 81.17, बम्बासाई बूथ पर 83.93 तथा बुरुबोरता बूथ पर 80.18 प्रतिशत मतदान हुआ। प्राथमिक विद्यालय बेतारकिया बूथ पर 80.41, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, महुदी ईस्ट बूथ पर 85.93, मध्य विद्यालय, नोवामुंडी बाजार बूथ पर 81.94 और झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी बूथ, नोवामुंडी पर 82.20 प्रतिशत मतदान हुआ। मध्य विद्यालय, कुदामसदा बूथ पर 81.74, प्राथमिक विद्यालय, करंजिया बूथ पर 80.34, सरबिल बूथ पर 80 और उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कादा जामदा बूथ पर 83.94 प्रतिशत मतदान हुआ। उत्क्रमित मध्य विद्यालय , बड़ा नंदा नार्थ बूथ पर 81.12, सरबिल बूथ पर 80.10 और प्रखंड संसाधन केंद्र, जगन्नाथपुर बूथ पर 81.23 प्रतिशत मतदान हुआ। प्राथमिक विद्यालय, पाताहातु नार्थ बूथ पर 80.03, मध्य विद्यालय जुगिनंदा बूथ पर 81.43, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, झीरपानी बूथ पर 82.46 तथा भनगांव साऊथ बूथ पर 84.20 प्रतिशत मतदान हुआ। राजकीय प्राथमिक विद्यालय, देवगांव नार्थ बूथ पर 80.94, प्राथमिक विद्यालय हाड़ीभंगा बूथ पर 82.35, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कोदरर्कोरा साऊथ बूथ पर 80.23, कलैया नार्थ बूथ पर 81.49, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, गौरदिघीया नार्थ बूथ पर 87.75 और नार्थ बूथ पर 85.91 प्रतिशत मतदान हुआ। मध्य विद्यालय, तोडागहातु साऊथ बूथ पर 82.41 तथा प्राथमिक विद्यालय, सांनंदा नार्थ बूथ पर 82.78 एवं साऊथ बूथ पर 83.4 प्रतिशत मतदान हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।