256 गर्भवती महिलाओं का हुआ सभी प्रकार की जांच
चाईबासा में सदर अस्पताल परिसर में 256 गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए शिविर आयोजित किया गया। इसमें ब्लड, होमोग्लोबिन, युरिन, अल्ट्रासाउंड, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और एचआईवी जैसी सभी प्रकार की जांच की...
चाईबासा। शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर में स्थित एमसीसी भवन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर के दुवारा लगभग 256 गर्भवती महिलाओं की सभी प्रकार की जांच की गई। शिविर में गर्भवती महिलाओं का ब्लड,होमोगलोबिन,युरिन, अल्ट्रासाउंड, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और एचआईवी समेत सभी प्रकार की जांच कर दवा भी दी गई।यह जानकारी सदर सामुदायिक केंद्र के प्रभारी डॉ,शिव चरण हासदा ने दी। उन्होंने बताया कि हर महीना गर्भवती महिलाओं के लिए शिविर लगाकर सभी प्रकार की जांच की जाती है, ताकि प्रसव के समय किसी प्रकार का कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने बताया कि शिविर में डा,सरिता जामुदा डॉ,सुजाता महतो और डॉ, फरहत फातमा ने गर्भवती माताओ की जांच की।
शिविर में सदर के सभी लैंब टेक्निशियन ,एएनएम और स्वास्थ्य कर्मीयों ने अपना योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।