Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsHappy Christmas Gathering in Goa Community Celebration and Cultural Events

क्रिश्चियन गैदरिंग कार्यक्रम से पूर्व निकाली गई शोभा यात्रा

गुवा में 22 दिसम्बर को रोमन कैथोलिक चर्च के तत्वावधान में हैपी क्रिसमस गेदरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम, बाइबल क्वीज और डांस एकांकी का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSun, 22 Dec 2024 04:10 PM
share Share
Follow Us on

गुवा । रोमन कैथोलिक चर्च क्रिश्चियन समाज गुवा के तत्वावधान में 22 दिसम्बर रविवार दोपहर 12 बजे हैपी क्रिसमस गेदरिंग कार्यक्रम का आयोजन गुवा राम नगर समीप एसबीआई के पीछे सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम से पहले दोपहर 12 बजे रोमन कैथोलिक चर्च से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा रेलवे मार्केट होते हुए कार्यक्रम स्थल सामुदायिक भवन पहुंची। इस शोभा यात्रा व कार्यक्रम में गुवा रोमन कैथोलिक चर्च के विश्वासीगण पुरोहित संतोष जोसेफ डिसुजा के द्वारा पवित्र मिस्सा बलिदान बाद क्रिसमस मिलन समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बाइबल क्वीज, डांस एकांकी द्वारा बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान इस कार्यक्रम में काफी संख्या में विश्वासीगण भाग लिए। जिसमें विश्वासीगण ख्रीस्त के जन्म के रहस्य को मानते हैं तथा ख्रीस्तमस एक दूसरे को प्यार बांटना एवं भाईचारे का जीवन जीना तथा शांति एवं प्रेम का जीवन एक दूसरे के लिए जिए। इस दौरान इस गैदरिंग कार्यक्रम में राजा गुड़िया, जीवन भेंगरा, प्रचारक राकेश रजत समद, दीप समद, कुंदन समद, ओलिवर तिर्की,थोबियस डुंगडुंग, हाबिल तिर्की, सबीना तिर्की, मार्गेट, दीपिका लकड़ा, आशीष कुजूर, अमित पीटर, मोंटी सहित आदि विश्वासीगण शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें