जिले में 80 स्थानों पर खुलेंगे हाथ धुलाई केंद्र
पश्चिमी सिंहभूम में उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति के निर्देश पर 80 चयनित स्थलों पर हाथ धुलाई इकाई स्थापित होगी। जल एवं स्वच्छता विशेषज्ञ, झारखंड से प्राप्त पत्र के तहत यूनिसेफ,...
पश्चिमी सिंहभूम में उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति के निर्देश पर 80 चयनित स्थलों पर हाथ धुलाई इकाई स्थापित होगी। जल एवं स्वच्छता विशेषज्ञ, झारखंड से प्राप्त पत्र के तहत यूनिसेफ, झारखंड के सहयोगी टीम वर्ल्ड विजन इंडिया एवं 4 एसके द्वारा हाथ धुलाई इकाई की स्थापना की जा रही है।
इस जिले में यूनिसेफ के सहयोग से कोविड-19 सेंसेटिव हाथ धुलाई इकाई जिले के सभी प्रखंडों में चयनित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, सभी प्रखंडों के कस्तूरबा बालिका विद्यालय, मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय आदि सहित कुल 80 स्थानों पर स्थापित करने का कार्य प्रारंभ किया गया है। इस आशय की सूचना जिले के सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता -सह- सदस्य सचिव, चाईबासा एवं चक्रधरपुर सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों को दिया गया है। उन्हें चयनित स्थलों पर हाथ धुलाई इकाई स्थापित करवाने को लेकर आवश्यक सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया गया है। जिले में हाथ धुलाई ईकाई की स्थापना का चयन यूनिसेफ झारखंड द्वारा किया गया है। यूनिसेफ की सहयोगी संस्था वर्ल्ड विजन इंडिया के जिला समन्वयक अमर राठौर एवं सहयोगी संस्था 4 एस के अजय कुवर के देख-रेख में ईकाई स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।