आंगनबाड़ी केंद्र में हैंड वॉश स्टेशन स्थापित
पश्चिमी सिंहभूम में 15 मॉडल पंचायतों के आंगनवाड़ी केंद्रों में यूनिसेफ के सहयोग से हैंड वॉश व सैनिटाइजेशन स्टेशन स्थापित किया गया है। उपायुक्त-सह- अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष अरवा...
पश्चिमी सिंहभूम में 15 मॉडल पंचायतों के आंगनवाड़ी केंद्रों में यूनिसेफ के सहयोग से हैंड वॉश व सैनिटाइजेशन स्टेशन स्थापित किया गया है। उपायुक्त-सह- अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष अरवा राजकमल की पहल पर यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से इसे स्थापित किया गया है। जल एवं स्वच्छता के दृष्टिकोण से चयनित 15 पंचायतों में आंगनवाड़ी केंद्रों पर यूनिसेफ की सहयोगी संस्था वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा यह हैंड वॉश एवं सैनिटाइजेशन स्टेशन स्थापित किया गया है। जल एवं स्वच्छता के दृष्टिकोण से चयनित पंचायतों को मॉडल पंचायत बनाने के संदर्भ में स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) एवं यूनिसेफ की सहयोगी संस्था वर्ल्ड विजन इंडिया और 4 एस द्वारा पंचायतों का चयन किया गया है तथा चयनित पंचायतों के सभी विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों, पंचायत भवनों और समुदाय स्तर पर हाथ धुलाई के सारे आयाम को सुदृढ़ किया जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।