Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsFormer CM Madhu Koda Meets Kolhan University VC to Address Student Issues

छात्रहित से जुड़ी मांगों पर शीघ्र होगा काम : वीसी

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात कर छात्रों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बीएड कॉलेजों के छात्रों की परीक्षा, क्षेत्रीय भाषाओं के संरक्षण, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSat, 26 April 2025 04:09 AM
share Share
Follow Us on
छात्रहित से जुड़ी मांगों पर शीघ्र होगा काम : वीसी

चाईबासा, संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता मधु कोड़ा ने शुक्रवार को कोल्हाण विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान विश्वविद्यालय से संबंधित विभिन्न छात्रहित के मुद्दों पर वार्ता की। वार्ता के क्रम में विश्वविद्यालय से संबंधित विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन मे कहा गया कि विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी बीएड कॉलेजों (2017-20, 2018-21 एवं 2019-22 सत्र) के छात्रों की स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित नहीं होने के कारण छात्रों का भविष्य अधर में है। इनके लिए विशेष परीक्षा आयोजित कर नई अंकपत्र उपलब्ध कराई जाए। बीएड पाठ्यक्रम में 2015 से लागू नेपर्स पेपर प्रणाली में एक पेपर की लगातार अनुपलब्धता से छात्र प्रभावित हो रहे हैं। इसका समाधान शीघ्र किया जाए। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम अब तक नहीं जारी किया गया है, जिससे छात्रों को आगे के वर्गों में नामांकन में कठिनाई हो रही है। कोल्हन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं के उत्तरपुस्तिका जांच और परिणाम में अनावश्यक देरी से छात्र असमंजस में हैं। इसे शीघ्र प्रकाशित किया जाए। कोल्हन विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों में क्षेत्रीय भाषा–संथाली, हो, कुड़ुख, कुरमाली, उड़िया एवं बांग्ला के लिए अलग-अलग विभाग निर्धारित कर नियमित पठन-पाठन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यह क्षेत्रीय भाषाओं के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए आवश्यक है। कुछ कॉलेजों में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं सुरक्षा कर्मियों का 10 महीने से मानदेय लंबित है, जिससे वे आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहे हैं। अनुबंधित शिक्षकों के नवीनीकरण की प्रक्रिया लम्बित होने से शिक्षकों और छात्रों दोनों को समस्या हो रही है। शीघ्र नवीनीकरण किया जाए। कई कॉलेजों को 10 महीने से अनुदान प्राप्त नहीं हुआ है, जिससे विकास कार्य ठप पड़े हैं। जेपीएससी द्वारा नियुक्त शिक्षकों का पिछले 4 वर्षों से वेतन नहीं बढ़ाया गया है, इसे शीघ्र बढ़ाकर लागू किया जाए। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी कॉलेजों में रिक्त प्रोफेसर-लेक्चरर और कॉलेज कर्मियों की बहाली शीघ्र करने की बात रखी ताकि पठन-पाठन शिक्षण कार्य सुचारू रूप से हो सके। कुलपति ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि छात्रहित से जुड़ी सभी वाजिब मांगों पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान पीपुन बारीक, शिवशंकर बेहरा, हरिकृष्णा नायक, शिवम चित्रकार समेत कई छात्र नेता भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें