Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsFormation of Tribal Ho Society Youth Committee in Odisha New Leadership Appointed

आदिवासी हो समाज युवा महासभा के ओडिशा जाजपुर के जिलाध्यक्ष कुना जामुदा और सचिव बने मनोरंजन हाईबुरू

चाईबासा में आदिवासी हो समाज युवा महासभा का जिला कमिटि जाजपुर में गठित किया गया। इसमें चार पदाधिकारियों का चयन किया गया: जिलाध्यक्ष कृष्णा चंद्र, उपाध्यक्ष सागेन, सचिव मनोरंजन और कोषाध्यक्ष रंजीत। अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSat, 11 Jan 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on

चाईबासा। विभिन्न क्षेत्रों में संगठन विस्तार करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष इपिल सामड की उपस्थिति में ओडिशा राज्य के जाजपुर जिला में आदिवासी हो समाज युवा महासभा का जिला कमिटि का गठन किया गया। आदिवासी हो समाज महासभा की नियमावली के तहत सर्वसम्मति से निम्न चार पदाधिकारियों का चयन किया गया । जिसमें जाजपुर जिला कमिटि के जिलाध्यक्ष कृष्णा चंद्र उर्फ कुना जामुदा ,उपाध्यक्ष सागेन पिंगुवा ,सचिव मनोरंजन हाईबुरू ,कोषाध्यक्ष रंजीत उर्फ मंत्री तियु को बनाया गया है । ओढ़िशा राज्य के प्रदेश प्रभारियों की ओर से सह कोषाध्यक्ष,संयुक्त सचिव,संगठन सचिव,सांस्कृतिक सचिव,क्रीड़ा सचिव,शिक्षा सचिव,धर्म सचिव,दियुरि सदस्य,मानकी-मुण्डा प्रतिनिधि,विधि सलाहकार एवं अन्य सदस्य के रूप में बाकी बचे पदों को जल्द विस्तार करने के लिए जिम्मेवारी दिया गया है । नये वर्ष के अंतराल में बने आदिवासी हो समाज युवा महासभा के नये पदाधिकारियों को उपरूम-जुमूर कार्यक्रम के माध्यम से शपथ-ग्रहण कराने का कार्यक्रम तय किया गया है। इस दौरान राष्ट्रीय कमिटि के पूर्व संगठन सचिव सुनील सामड, ज्ञानचंद्र बानरा,बादल जामुदा,मनीष बिरूवा,प्रशांत पिंगुवा,सिकंदर तिरिया आदि लोग मौजूद थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें