बोयलर मिनी बस के चपेट में आने से ट्रक चालक की मौत
चाईबासा खरसांवां चलने वाली सोइबोय डीलक्स बोयलर मिनी बस के चपेट में आने से Truck driver dies after being hit by a boiler mini bus

चाईबासा खरसांवां चलने वाली सोइबोय डीलक्स बोयलर मिनी बस के चपेट में आने से सदर थाना के बड़ी बाजार पुलहातु निवासी ट्रक चालक 38 वर्षीय जफीर कुरैशी उर्फ छोटका की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह लगभग 8:15 बजे मृतक बड़ी बाजार मेन रोड में अपने ट्रक का डाला को लग रहा था ।उसी समय खरसावां से चाइबासा आ रही सोयबोइ डीलक्स मिनी बस पीछे से घक्का मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे घटनास्थल से उठाकर सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत्य घोषित कर दिया। बताया जाता है कि बड़ी बाजार पोस्ट ऑफिस के पास हर आए दिन आलू ट्रक राउग साइड में खड़ी रहती है। उसे हर दिन छोटी मोटी घटना हो रही थी। शुक्रवार को उसी से बड़ी घटना हो गई।आलु ट्रक हर दिन घंटों खड़ा कर आलु उतारा जाता है।राउंग साइड ट्रक खड़ा रहने से हर आने जाने आले लोगों के साथ वाहनो को भी उस जगह से पास होने में परेशानी होती है।कइ लोगों ने बताया कि आलु ट्रक को खड़ा करने के लिए मना किया गया है, लेकिन आलु बिक्रेता किसी का बात नहीं सुनता है ।हर दिन ट्रक से आलु अनलोड किया जाता है। पुलिस बस को जब्त करते हुए,बस चालक को हिरासत में ले लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।