Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsExciting Paan Tanti Community Football Tournament Held in Chaibasa
बलियाडीह ने पान तांती समाज भोया को 1-0 से हराया
चाईबासा में हर साल की तरह पान तांती समाज की फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल में लेट कवि राज तांती अकादमी ने पान तांती समाज भोया को हराया। विक्की पान को मैन ऑफ...
Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSat, 18 Jan 2025 03:56 AM
चाईबासा। हर साल की भांति इस वर्ष भी पान तांती समाज (समाज स्तरीय) फुटबॉल प्रतियोगिता सह खेलकूद एवं वार्षिक मिलन समारोह का हर्षोल्लास के साथ बड़ा चीरू में किया गया। इसमें 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में लेट कवि राज तांती अकादमी बलियाडीह ने पान तांती समाज भोया को एक गोल से हराया। तीसरा पुरस्कार बाइहातु, चौथा कैस्ट्रॉल जोएफसी सलीगुटू ने जीता। मैन ऑफ द मैच विक्की पान, सीरीज रिषभ पान एवं बेस्ट गोल कीपर का पुरस्कार हेमंत दास को प्रदान किया गया। महिलाओं एवं बच्चों के लिये भी खेलकूद का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।