Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsExcellence Award at 38th National Convention on Quality Concepts in Gwalior

सेल गुवा की विद्युत विभाग की टीम को मिला एक्सीलेंस अवॉर्ड

गुवा की विद्युत विभाग की टीम ने अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर में आयोजित 38वें एनसीक्यूसी प्रतियोगिता में एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त किया। इस टीम में रितेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 30 Dec 2024 01:53 AM
share Share
Follow Us on

गुवा, संवाददाता। क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया के तत्वावधान में अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान ग्वालियर (मध्यप्रदेश) में आयोजित 38वां नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कन्सेप्ट्स(एनसीक्यूसी) प्रतियोगिता में सेल, गुवा ओर माइंस की विद्युत विभाग की टीम ने एक्सीलेंस अवॉर्ड प्राप्त किया। गुवा, विद्युत विभाग की इस विजेता टीम में रितेश राज, तूफान घोष, गौतम पाठक, चन्द्र कुमार शर्मा, शिवदत्य दास शामिल थे। सेल की गुवा खदान के सीजीएम कमल भास्कर समेत अन्य अधिकारियों ने विजेता टीम को बधाई दी है। यह प्रतियोगिता 27-28 दिसम्बर को आयोजित किया गया था। उल्लेखनीय है कि क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया पूरे भारत में स्थित 34 अध्यायों और उप-अध्यायों के सक्रिय समर्थन से राष्ट्रीय क्षेत्र में लगभग 4 दशकों से विनिर्माण और रखरखाव उद्योग, सेवा क्षेत्र, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण क्षेत्रों, समाज आदि में गुणवत्ता अवधारणाओं के कार्यान्वयन के लिए शिक्षा, प्रशिक्षण, प्रचार, प्रदर्शन और सहायता के माध्यम से लोगों के कौशल विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें