Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsElectricity Theft Crackdown 14 Arrested in Chaibasa for Power Theft

ग्रामीण क्षेत्रों में 14लोगो को अवैध रूप से बिजली चोरी करते पाया गया,सभी के खिलाफ मामला दर्ज

चाईबासा में विद्युत विभाग ने बिजली चोरी की रोकथाम के लिए छापामारी की, जिसमें 14 लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए। सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों में पताहातु, बड़ा गुइरा, संतोष सुंडी, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 6 March 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण क्षेत्रों में 14लोगो को अवैध रूप से बिजली चोरी करते पाया गया,सभी के खिलाफ मामला दर्ज

चाईबासा। बिजली चोरी की रोकथाम के लिए विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में छापामारी कर 14 लोगों को विद्युत ऊर्जा चोरी करते पाया गया । सभी के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है। 5 मार्च 2025को दर्ज मामले में पताहातु निवासी सतरी देवगम, बड़ा गुइरा निवासी शंकर सुंडी, संतोष सुंडी ,कारलाजोडी निवासी किशन पुरती,मलगनदर पुरती, नाकाहासा निवासी राजेंद्र नायक, भोलानाथ खंडाइत ,जोगन जारिका,पांडरासाली निवासी गंगाराम बोदरा, अर्जुन कुदादा, लक्ष्मी बिरूली, दुमबी कुदादा हरीश जामुदा को आरोपी बनाया गया है। सभी के खिलाफ ग्रामीण क्षेत्र के सहायक विद्युत अभियंता अनिल कुमार मारडी के द्वारा मामला दर्ज कराया गया है ।दर्ज मामले में बताया गया है कि विद्युत विभाग को गुप्त सूचना मिली थी ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोगो द्वारा अपने घरो और दुकानों में अवैध रूप से बिजली कनेक्शन कर विद्युत ऊर्जा चोरी किया जा रहा है ।इसी आधार पर पांडरासाली, पताहातु, नाकाहासा,और बड़ा गुइरा में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान 14 लोगों को अवैध रूप से बिजली ऊर्जा चोरी करते पाया गया।सभी के द्वारा बिजली विभाग को क्षति पहुचाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें